राम, कृष्ण, मोदी, मंगू भाई और मध्यप्रदेश सरकार…

राम, कृष्ण, मोदी, मंगू भाई और मध्यप्रदेश सरकार…

मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ हो गई। इसमें उल्लेख किया गया कि मध्यप्रदेश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। मंगू भाई की सरकार अमृतकाल में विकास और आस्था का अमृत बरसा रही है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह ने भारत ही नहीं, पूरे विश्व को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया है। प्रदेश भर में जहां-जहां भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। भारत की भूमि पर शूरवीरों की एक महान परंपरा रही है। ऐसे में मंगू भाई की सरकार ने शूरवीरों के जीवन एवं बलिदान के प्रति आदरांजलि एवं भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्वरूप वीर भारत संग्रहालय की स्थापना का निर्णय लिया है।अभिभाषण में मंगू भाई ने इस बात पर मुहर लगा दी कि मध्यप्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। तो कांग्रेस ने विपक्ष का दायित्व निभाते हुए हंगामा किया और सरकार को अमृतकाल में आइना दिखाने की भरपूर कोशिश की।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अभिभाषण शुरु करते हुए खुशी जताई कि हमें आजादी के अमृतकाल का साक्षी बनने का अवसर मिला है। चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन बेतवा लिंक और चम्बल-सिंध परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। अभिभाषण में राज्यपाल ने यह बताया कि सरकार श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर इंदौर से उज्जैन एवं ओंकारेश्वर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा जबलपुर से चित्रकूट तथा ग्वालियर से ओरछा एवं पीतांबरा पीठ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ करेगी। ‘मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवा’ योजना के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस’ सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार लोगों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में भर्ती करने के लिए सर्वसुविधायुक्त एयर एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाला एमपी देश का अग्रणी राज्य बनेगा। तो सरकार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन के रोकथाम के लिए नवीन तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित मानव रहित चेकगेट पूरे प्रदेश में स्थापित करने जा रही है। सरकार ने संकल्प पत्र 2023 पर तेज गति से कार्य प्रारंभ कर दिया है। सरकार दस्तावेजों के ई-पंजीयन एवं ई स्टांपिंग के लिए संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर लाएगी। इससे चिन्हित दस्तावेजों का घर बैठे पंजीयन किया जा सकेगा और नागरिक स्वयं ई-स्टांप जनरेट कर सकेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने पेंशन प्रकरणों और अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तर पर विशेष जन सुनवाई सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की अंकसूची एवं उपाधियों को डिजी लॉकर में अपलोड करने की व्यवस्था लागू की जा रही है। प्रदेश में मलखंभ एवं जिम्नास्टिक अकादमी की स्थापना का लक्ष्य है। आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से फ्यूचर जॉब स्किल कोर्सेज में 7000 युवाओं को प्रशिक्षण दिलाए जाने की योजना है।
“प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी नजरों में देश के गरीब, किसान, नारीशक्ति और युवा सबसे बड़े वीआईपी हैं। मेरी सरकार ने भी इससे प्रेरणा लेकर जन-जन के सुख-दुख को अपना सुख-दुख मानने और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रण लिया है”
बात यही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण और हर क्षेत्र में अग्रणी मध्य प्रदेश को गढ़ने का समय है। सरकार प्रदेश के चौतरफा विकास और जन कल्याण की नीतियां बना रही है और निर्णय भी ले रही है। संकल्प पत्र के क्रियान्वयन पर काम शुरू हो गया है। हम सभी श्रद्धा, भक्ति और आस्था से सराबोर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रामराज्य की परिकल्पना और विकसित भारत की संकल्पना, दोनों को साकार होते देखना एक अद्भुद-अभूतपूर्व अनुभव है। वर्ष प्रतिपदा नव सत्वत्सर के शुभारंभ एवं सृष्टि आरंभ दिवस को उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि से गुड़ी पड़वा के बीच उज्जैन में विक्रमोत्सव एवं व्यापार मेले का आयोजन होगा। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में रिलायंस, कंप्रेस्ड बायोगैस, एशियन पेंटस, यशोदा लिनेन, टीवीएस लाजिस्टिक, गोदरेज, जेके टायर समेत अन्य औद्योगिक इकाइयों के निवेश से विकास और रोजगार के द्वार खुलेंगे।प्रदेश में मलखंब एवं जिम्नास्टिक अकादमी की स्थापना की जाएगी। सागर में रानी अवंतीबाई लोधी, खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील एवं गुना जिले में भी एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
तो उपलब्धियों और विकास के आंकड़ों संग राम, कृष्ण और वीरों, आस्था, आरोग्य और अमृतकाल का जिक्र राज्यपाल के अभिभाषण में भरपूर हुआ है। मध्यप्रदेश में आगामी समय में सरकार किस दिशा में आगे बढ़ना चाहती है और सरकार की क्या सोच रहने वाली है, यह अभिभाषण से साफ हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के कार्यकाल का यह पहला बजट सत्र है, जो आगामी बैठकों में उन्हें पक्ष और विपक्ष के रवैये से रूबरू कराएगा…।
Author profile
khusal kishore chturvedi
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।