Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ममता बनर्जी का BJP पर हमला

821

Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ममता बनर्जी का BJP पर हमला

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 जनवरी) को बीजेपी पर हमला किया. बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है.

Shivraj’s Displeasure : शिवराज सिंह बोले ‘बैंड-बाजे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा’ 

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने बंगाल के जयनगर में कहा, “मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है. आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं. इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है.”

बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती का कहना है कि, राम मंदिर का श्रेय कोई नहीं ले सकता 

उन्होंने आगे कहा, ”मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी. मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती.”

Devaluation of Assembly : ‘सवालों से अब अफसर नहीं डरते, ये विधानसभा का अवमूल्यन!’

बनर्जी को भी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है, लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से बताया था कि बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगी.

 

टीएमसी ने क्या कहा था?
पीटीआई से टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बात करते हुए कहा था, ‘‘ममता बनर्जी या टीएमसी के किसी अन्य प्रतिनिधि के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. हम राजनीति को धर्म के साथ मिलाने में विश्वास नहीं करते हैं.’’

पीएम मोदी होंगे शामिल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इसके अलावा लगभग हर क्षेत्र के दिग्गजों को समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

Defamation Case: पूर्व CM के मानहानी केस में , कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के खिलाफ वारंट जारी