Ramlala Pran Pratishtha:महाकालेश्वर मंदिर में12 बजे से श्री राम की भव्य आरती,सायं दीपोत्सव

222

Ramlala Pran Pratishtha:महाकालेश्वर मंदिर में12 बजे से श्री राम की भव्य आरती,सायं दीपोत्सव

मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन ।आज 22 जनवरी को अयोध्या की पावन धरा पर श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से दोपहर 12 बजे से श्री राम जी की भव्य आरती की जायेगी। साथ ही सायं में दीपोत्सव मनाया जाएगा।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्री महाकालेश्वर जी की प्रातःकालीन होने वाली भस्मार्ती में बाबा महाकाल का महापूजन जिसके अंतर्गत फलो के रस से अभिषेक एवं भगवान श्रीराम को प्रिय खिरान का भोग लगाया जाकर आरती उपरांत श्रद्धालुओं में वितरण किया जाएगा।

साथ ही नंदी मण्डपम् एवं गणेश मण्डपम् के प्रथम 3 बैरिकेट में प्प्रातः 10 बजे तक भगवान श्रीराम का संकीर्तन प्रख्यात कलाकारो द्वारा किया जावेगा।
नंदी मण्डपम् एवं गणेश मण्डपम् के प्रथम तीन बैरिकेट में प्रातः 11 बजे से शिवराम स्तुति की जावेगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दोपहर 12:30 बजे भगवान श्रीराम जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण, आरती के दौरान मंदिर परिसर में ड्रोन से पुष्प वर्षा की जावेगी।
शिखर दर्शन स्थल एवं कोटीतीर्थ कुण्ड के चारो ओर सायं 7 बजे एक लाख दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही शिखर दर्शन स्थल एवं कोटीतीर्थ कुण्ड के चारो ओर सायं सात बजे एक लाख दीप प्रज्जवलन किये जायेंगे।
शिखर दर्शन स्थल एवं कोटीतीर्थ कुण्ड के चारो ओर सायं 7बजे एक लाख दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम । शिखर दर्शन स्थल पर दीपो से “जय श्री राम” लिखा जाएगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सायं 07:30 बजे से प्रख्यात भजन संध्या आयोजित की गई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर से रात्रि 8 बजे आकर्षक एवं भव्य आतिशबाजी की जाएगी
भगवान श्री महाकालेश्वर जी की त्रिकाल आरतियों के दौरान प्रत्येक आरती में पाँच क्विंटल पुष्पों से पुष्प वर्षा, आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा की जाएगी।
मंदिर प्रांगण में एल.ई.डी. के माध्यम से राम जन्मभूमि के सजीव प्रसारण को दिखाया जाएगा।