रणजी ट्रॉफी: हिमांशु मंत्री का शतक, मध्यप्रदेश ने विदर्भ को दिया बड़ा लक्ष्य

520

रणजी ट्रॉफी: हिमांशु मंत्री का शतक, मध्यप्रदेश ने विदर्भ को दिया बड़ा लक्ष्य

इंदौर: विकेटकीपर-बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने दूसरी पारी में शानदार शतक (126, 194 गेंद, 16 चौके, 2 छक्के) लगाकर गत चैंपियन मध्य प्रदेश को 5 विकेट पर 257 रन बनाने में मदद की और विदर्भ को उनके रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में यहां होलकर स्टेडियम में गुरुवार को 407 रनों का लक्ष्य दिया।

इससे पहले दिन में, एमपी के गेंदबाजों ने विदर्भ की 147 के रातोंरात स्कोर में सिर्फ 13 और रन और जोड़ने दिए और उन्हें १६० रनों के स्कोर पर आउट कर दिया । तेज गेंदबाज आवेश खान ने नचिकेत भूटे (12) और ललित यादव (4) के छक्के छुड़ाए और सात विकेट अपनी झोली में डाले । उन्होंने इससे पहले बुधवार को विदर्भ के शीर्ष क्रम में धमाल मचाया था। सलामी बल्लेबाज एस आर रामास्वामी (58, 189 गेंदें, 5 चौके) आउट होने वाले आखिरी व्यक्ति होने से पहले एक छोर से जमे रहने की लड़ाई लड़ी। वह कुमार कार्तिकेय सिंह की गेंद पर पुनीत दाते के हाथों लपके गए।

दूसरी पारी में मंत्री ने अच्छी बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए शुभम शर्मा (55) के साथ उनकी 120 रन की साझेदारी ने प्रेरणा दी। बाद में, वह रजत पाटीदार (38) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी में शामिल थे, ताकि टीम आगे बढ़ सके। विदर्भ ने तीसरे दिन का अंत 1 विकेट पर 13 रन बनाकर किया, जिसमें आवेश खान ने एसआर रामास्वामी (6) को आउट किया ।

संक्षिप्त स्कोर:
मध्य प्रदेश 108.2 ओवर में 309 ऑल आउट (रजत पाटीदार 121) और 68 ओवर में घोषित 5 विकेट पर 257 (हिमांशु मंत्री 126, शुभम शर्मा 55, आर पाटीदार 38) बनाम विदर्भ 71 ओवर में 160 ऑल आउट और 5 ओवर में 1 विकेट पर 13 रन .