

Ranked Second in NEET Examination : उत्कर्ष अवधिया को सुयश, NEET परिक्षा में अखिल भारतीय रेंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मारी बाजी!
Indore : श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आलोक एवं श्रीमती आशी अवधिया (सोनी) के यशस्वी सुपुत्र उत्कर्ष अवधिया ने नीट NEET परीक्षा -2025 में 682/720 अंक प्राप्त कर। अखिल भारतीय रेंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार एवं स्वर्णकार समाज के नाम को गौरवान्वित किया।
उत्कर्ष अवधिया की इस गौरवशाली उपलब्धि पर ट्रस्ट व श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर ट्रस्ट व समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर लाल जलोतिया (ट्रस्ट अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज दिल्ली), प्रोफेसर किशनलाल जड़ीया, (ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष व कार्य समिति सदस्य, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज दिल्ली), ओमप्रकाश वर्मा (ट्रस्ट सचिव), अरविंद सोनी, (संरक्षक एवं पूर्व सचिव, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सोशल ग्रुप), अनिल वर्मा, (ट्रस्ट प्रचार मंत्री व कार्य समिति सदस्य, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज दिल्ली)!