Ranked Second in NEET Examination : उत्कर्ष अवधिया को सुयश, NEET परिक्षा में अखिल भारतीय रेंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मारी बाजी! 

समाजजन उत्कर्ष के निवास पहुंचे दिया आशीर्वाद किया अभिनंदन!

361

Ranked Second in NEET Examination : उत्कर्ष अवधिया को सुयश, NEET परिक्षा में अखिल भारतीय रेंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मारी बाजी! 

Indore : श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आलोक एवं श्रीमती आशी अवधिया (सोनी) के यशस्वी सुपुत्र उत्कर्ष अवधिया ने नीट NEET परीक्षा -2025 में 682/720 अंक प्राप्त कर। अखिल भारतीय रेंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार एवं स्वर्णकार समाज के नाम को गौरवान्वित किया।

IMG 20250625 WA0112

उत्कर्ष अवधिया की इस गौरवशाली उपलब्धि पर ट्रस्ट व श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर ट्रस्ट व समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर लाल जलोतिया (ट्रस्ट अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज दिल्ली), प्रोफेसर किशनलाल जड़ीया, (ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष व कार्य समिति सदस्य, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज दिल्ली), ओमप्रकाश वर्मा (ट्रस्ट सचिव), अरविंद सोनी, (संरक्षक एवं पूर्व सचिव, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सोशल ग्रुप), अनिल वर्मा, (ट्रस्ट प्रचार मंत्री व कार्य समिति सदस्य, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज दिल्ली)!

IMG 20250625 WA0113