
Rape Allegation : इंदौर के युवक पर फ्रांस की युवती ने जनसुनवाई में दुष्कर्म का आरोप लगाया!
गर्भवती होने पर शादी से इंकार, परिवार ने भी युवती और बच्चे को नहीं स्वीकारा!
Indore : यहां के उद्योगपति के बेटे हर्षुल राय पर फ्रांस की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती अपनी शिकायत दर्ज कराने जन सुनवाई में इंदौर आई थी। युवती ने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले की जांच पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने महिला एसीपी को सौंपी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक पीड़िता फ्रांस की रहने वाली है। उसने अधिवक्ता के माध्यम से बताया कि वह कपड़ों का कारोबार करती है। इस सिलसिले में वह अलग-अलग जगहों पर यात्रा करती रहती है। आरोपी हर्षुल राय से एक यात्रा के दौरान उसकी दोस्ती हुई थी। दोस्ती होने के बाद दोनों में ई-मेल और व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग और बातचीत होने लगी।
हर्षुल उससे मिलने भी जाता रहा
फ्रांस की युवती ने बताया कि हर्षुल उसके दौरों की जानकारी निकाल लेता था। वह उससे विदेशों में मिलने आता, करीब एक साल पहले वह गर्भवती हो गई। यह बात जब उसने हर्षुल को बताई तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। शादी न करने पर युवती ने दूतावास को शिकायत की और फिर बच्चा लेकर उसके घर पहुंची।
उसे परिजनों ने स्वीकार नहीं किया
हर्षुल के परिजनों को जब पीड़िता ने प्रेम संबंध और बच्चे के बारे में बताया तो परिजनों ने उसकी बात पर विश्वास तो किया, मगर उसे स्वीकारने से मना कर दिया। युवती ने हर्षुल से हुई हजारों पन्ने के चैटिंग, ई-मेल और फोटो पुलिस को सौंपे। इस मामले में एसीपी ने हर्षुल और उसके परिजनों को बयाने के लिए बुलाया मगर दोनों ने बाहर होने की बात कही और पुलिस ने समय मांग लिया। आरोपी युवक के पिता की पीथमपुर में फैक्टरी है और अक्सर विदेश दौरे भी होते रहते हैं। हाईप्रोफाइल परिवार से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।





