Rape of Minor : लॉ स्टूडेंट पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप!

घर बुलाकर जबरदस्ती की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया!

982

Indore : नाबालिग के साथ एक लॉ के स्टूडेंट द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट ने नाबालिग को अपने घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग की मां जब घर लौटी तो उसने पूरी घटना मां को बताई और थाने पहुंचकर शिकायत की। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है।

भंवरकुआं टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की नाबालिग की शिकायत पर अज्जू उर्फ अजय के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। नाबालिग ने शिकायत में बताया कि 16 फरवरी की रात करीब 11 बजे वह और उसका छोटा भाई घर पर अकेले थे। मां, मौसी के घर पर गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए अज्जू ने उसे घर पर बुलाया।

नाबालिग जब उसके घर पहुंची तो बदमाश ने उसे बातों में लगाया और उसके साथ हरकत करने लगा। नाबालिग ने मना किया तो कहने लगा कि वह उससे प्यार करता है, सब लोग ऐसा करते है फिर उसने नाबालिग के साथ जबरदस्ती कर उसके साथ रेप कर दिया। घटना के बाद नाबालिग वहां से घर आ गई। मां के लौटने पर उसने मां को पूरी घटना बताई। इस मामले में नाबालिग की शिकायत पर अज्जू उर्फ अजय के खिलाफ कायमी कर उसे हिरासत में ले लिया है।

एलएलबी की पढ़ाई कर रहा

टीआई ने बताया कि आरोप लॉ का स्टूडेंट है और मूलत: बैतूल का रहने वाला है। वह इंदौर से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। इंदौर के गणेश नगर में अपनी बहन और जीजा के यहां एक साल से रहता है। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है।