Rare Example: डॉ सुरेश मेहरोत्रा ने जर्नलिस्ट हेल्थ केयर समिति को 5 लाख की सहायता दी; अब तक दे चुके हैं 60 लाख की सहायता 

29

Rare Example: डॉ सुरेश मेहरोत्रा ने जर्नलिस्ट हेल्थ केयर समिति को 5 लाख की सहायता दी; अब तक दे चुके हैं 60 लाख की सहायता 

 

भोपाल :व्हिस्पर्स इन द कॉरिडोर्स न्यूज़ पोर्टल और मैगज़ीन के एडिटर इन चीफ डॉ सुरेश मेहरोत्रा ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोसाइटी फॉर जर्नलिस्ट हेल्थ केयर समिति, मध्य प्रदेश को 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।

डॉ मेहरोत्रा ने समिति के सदस्यों को चेक के माध्यम से उक्त राशि आज शाम अपने निवास पर प्रदान किया। J

इस अवसर पर उपस्थित समिति के सदस्यों ने डॉ सुरेश मेहरोत्रा के प्रति समिति को उनके अप्रतिम योगदान के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि किसी भी वरिष्ठ पत्रकार द्वारा पत्रकारों के किसी समिति को इस स्तर का वित्तीय सहयोग एक अप्रतिम उदहारण है।

ज्ञातव्य है कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से डॉ सुरेश मेहरोत्रा सोसाइटी फॉर जर्नलिस्ट हेल्थ केयर समिति, मध्य प्रदेश को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का सहयोग प्रदान करते हैं। अब तक समिति को 60 लाख रूपये की सहायता दे चुके हैं और उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा.

हेल्थ केयर समिति अपने सदस्यों तथा ऐसे पत्रकार जो किसी कारणवश सदस्य नहीं बन पाए उनको भी बीमारी के इलाज़ के लिए सहयोग प्रदान करती है।