Rashmi Gupta: छोटे पर्दे पर आने के लिये शॉर्टकट नहीं अपनाएँ, बालिका वधु 2 फेम रश्मि गुप्ता की युवाओं को नसीहत

377
Rashmi Gupta

Rashmi Gupta: छोटे पर्दे पर आने के लिये शॉर्टकट नहीं अपनाएँ, बालिका वधु 2 फेम रश्मि गुप्ता की युवाओं को नसीहत

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन पहुंची छोटे पर्दे की गुडन तुम से नहीं हो पायेगा, बालिका वधु 2 और साथिया साथ निभाना फेम की लोकप्रिय अदाकारा रश्मि गुप्ता ने ग्लैमर की दुनिया में टीवी हो या फ़िल्म इंडस्ट्रीज अपनी किस्मत आज़माने वाले युवाओं को शॉर्ट कट अपनाने को लेकर नसीहत दी है।

मीडिया से रश्मि गुप्ता का कहना था कि शॉर्ट कट को लेकर युवा विशेषकर युवतियों से मैं अपील करूंगी कि, छोटे पर्दे पर आने के लिये शॉर्टकट नहीं अपनाएँ। पेशेंस रखकर अपने टैलेंट के ज़रिये अपनी जगह बनाएँ। धैर्य और अपने टैलेंट के बल पर ही आज अपना मुकाम बनाया है। गौरखपुर यूपी से मायानगरी मुंबई पहुंचकर टीवी इंडस्ट्री में संघर्ष कर अपनी जगह बनाने वाली अदाकारा रश्मि गुप्ता आज खरगोन में महागरबा रास के आयोजन में शामिल होने पहुंची थी।

Also Read: Jam at Bengali Intersection : इंदौर के बंगाली चौराहे पर हर शाम ट्रैफिक जाम के हालात, ट्रैफिक पुलिस नदारद! 

इस दौरान रश्मि ने बताया कि 4 साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठने के बाद परिवार की ज़िम्मेदारी के चलते पहले शिक्षिका फिर बैंक में नौकरी करने के बाद अपने टैलेंट के बाद मुम्बई पहुंची है। उन्होने ग्लैमर को लेकर कभी समझौता नहीं किया। टैलेंट का सहारा लेकर आज इस मुकाम पर पहुंची है। ग्लैमर की दुनिया में टीवी हो या फ़िल्म इंडस्ट्रीज अपनी किस्मत आज़माने वाले युवाओं को पहले पढ़ाई फिर अपने टैलेंट से आगे बढ़ना चाहिए। शॉर्ट कट जैसी गंदगी से दूर रहना चाहिए।

रश्मि गुप्ता ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष भरा रहा, बचपन में ही उनके सर से पिता का साया उठ चुका था, उनके भाई और मां ने उन्हें हौसला दिया, सबसे पहले उन्होंने शिक्षिका की नौकरी की, उसके बाद बैंक में क्लर्क भी रही, उनके अंदर की प्रतिभा को उनकी मां और भाई ने पहचाना और उन्हें माया नगरी की ओर जाने के लिए प्रेरित किया। माया नगरी में पहुंचकर दो-तीन महीने के संघर्ष के बाद रश्मि गुप्ता को सीरियल में काम करने का मौका मिला। उनकी पहचान गुड्डन तुमसे ना होगा सीरियल से बनी, जिसमें उन्होंने एक मसखरी बहू का किरदार अदा किया।

Also Read: Haryana Result : हरियाणा के रुझानों में BJP की बढ़त, शुरू के रुझानों में आगे आने के बाद कांग्रेस पिछड़ी! 

इसके बाद उन्हें सीरियलों के ऑफर आने लगे और उन्होंने साथिया साथ निभाना, बालिका वधू, यह रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियलों में काम किया। हालांकि जोधा अकबर में भी उन्हें काम करने का मौका मिला था लेकिन किसी अनबन की वजह से पहले दिन ही वह उस सीरियल में काम करने से मना करके आ गई।

रश्मि ने संघर्ष और परिवार रज़ामन्दी के बाद मुम्बई में वर्ष 2015 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। आज करीब एक दर्जन से अधिक सीरियल में छोटे पर्दे में काम कर चुकी है। दो फिल्म में भी भाग्य आजमा चुकी रश्मि फिल्म इंडस्ट्रीज में टैलेंट के बल पर आगे बढ़ना चाहती है, शॉर्ट कट के जरिये नहीं..।

Also Read: Loknayak Jayprakash Narayan: राजनीति के जंगल में शुचिता के द्वीप..! 

देखिये छोटे पर्दे का चर्चित चेहरा रश्मि गुप्ता का क्या कहना है….