Rashan Card Checking : हर राशन कार्ड धारक की जांच शुरू, अपात्र मिला तो कार्रवाई

499

Almoda : राशन पाने वालों को घर-घर जाकर जांच शुरू की गई है। अपात्र पाए जाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज होगा। अपात्र होने के बाद भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अंत्योदय योजना के लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कलेक्टर के निर्देश के बाद विभाग ने टीम गठित कर राशन कार्डों की घर-घर जाकर जांच शुरू करवाई है।

अपात्र होने पर कार्ड का उपयोग कर रहे उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तीन दिन के भीतर 12 राशन कार्डों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। योग्य उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा का लाभ देने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, अंत्योदय योजना संचालित की है। इसमें गरीब परिवारों और निम्न आय वाले वर्गों को राशन दिया जाता है। लेकिन, कई उपभोक्ता आर्थिक रूप से मजबूत होने के बाद भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। जिस पर अब विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने ऐसे अपात्र उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द कार्ड जमा करने की अपील की है। इसके बाद जांच में अपात्र होने के बाद भी कार्ड का उपयोग करने वाले पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।