Ration Card Problem : राशनकार्ड नहीं बनने से परेशान युवक ने कलेक्ट्रेट में पेट्रोल डाल किया आत्मदाह का प्रयास!

CM हेल्पलाइन में शिकायत करने पर कर्मचारी ने बुलाया था, जेल भेजने धमकाया तो युवक ने उठाया कदम!

442

Ration Card Problem : राशनकार्ड नहीं बनने से परेशान युवक ने कलेक्ट्रेट में पेट्रोल डाल किया आत्मदाह का प्रयास!

Ratlam : राशनकार्ड नहीं बनने से परेशान युवक मंगलवार को कलेक्ट्रेट पंहुचा था। यहां कर्मचारियों ने सुनवाई नहीं की और जेल में बंद करवाने की धमकी दी तो उसने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया इस दौरान कलेक्ट्रेट में हंगामा हो गया। जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल भाना ने युवक को समझाइश दी और रोका।

दिलीप नगर क्षेत्र में किराए पर रहने वाले मनोज काश्यप 32 जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला होकर 15 वर्ष से रतलाम में रह रहा हैं। उसके परिवार में पत्नी और 5 वर्ष का बेटा है। 7 महीने पहले उसने नगर निगम में राशनकार्ड बनवाने आवेदन दिया था तो बताया गया था कि अभी राशनकार्ड नहीं बन रहें हैं और आवेदन निरस्त कर दिया था।

पिछले 3 महीने पहले नगर निगम से काल आया था कि राशनकार्ड बनने शुरू हो गए हैं आप आवेदन दें दीजिए। मैंने आवेदन दिया बावजूद युवक का राशनकार्ड नहीं बना और अधिकारियों ने आवेदन निरस्त कर दिया। जबकि युवक किराए के मकान में रह रहा हैं और उसने उसके पेतृक गांव के राशनकार्ड में से भी नाम कटवा दिया था।

 

युवक द्वारा 19 नवम्बर को सीएम हेल्पलाइन पर राशनकार्ड नहीं बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके निराकरण के लिए युवक को कलेक्ट्रेट बुलाया गया था। जब युवक कमरा नम्बर 5 में पंहुचा था तो कर्मचारी ने उसे भगा दिया था और एक कर्मचारी ने कहा कि तुझे जेल भिजवा देंगे। इस पर युवक ने गुस्से में आकर पेट्रोल छिड़क लिया था वह माचिस जलाने वाला ही था कि आसपास खड़े लोगों और पुलिसकर्मियों ने रोका। फिर एसडीएम अनिल भाना आए और बात की मामले में कलेक्टर राजेश बाथम ने एसडीएम को जांच करने के आदेश दिए हैं।