Ratlam 4th in State: नगर निगम ने PM स्वनिधि योजना में 14 हजार 707 हितग्राहियों को लाभान्वित किया

744

Ratlam 4th in State: नगर निगम ने PM स्वनिधि योजना में 14 हजार 707 हितग्राहियों को लाभान्वित किया

Ratlam : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्रियान्वयन में प्रदेश के समस्त नगर निगमों की जारी रैंकिंग में रतलाम नगर निगम पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर है।

WhatsApp Image 2023 10 05 at 18.22.57

नगर निगम रतलाम को शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य 17 हजार 85 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के विरुद्ध माह अक्टूबर के प्रारंभ तक 14 हजार 707 हितग्राहियों को लाभान्वित करके निगम द्वारा 86.08 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई।