रतलाम MP: सुमित गौड़ ने रक्तदान कर जन्मदिन मनाया

631

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम MP: यूं तो जन्मदिन मनाने के अनेक तरीके हैं परंतु कुछ लोग अपने जन्मदिन को दूसरों की खुशियों में परिवर्तित करने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं| उनमें से एक सुमित मोड़ ने लगातार दूसरे वर्ष अपने जन्मदिन को मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर अपने मित्रों के साथ रक्तदान कर मनाया|

उक्त जानकारी देते हुए मानव सेवा समिति पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि सुमित मोड़ द्वारा पिछले वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मानव सेवा समिति पर मित्रों के साथ पहुंचकर रक्तदान कर मनाया था|

इस वर्ष भी वह अपने मित्र इंजीनियर राहुल अहिरवार, विपुल कुमावत, ई ईशाकी, मुकेश सिंगाड, लखन मेवाड़, राजू गुर्जर, सुमित रघुवंशी, अमित शर्मा, नारायण राठौड़, वासुदेव गोयल, मुकेश जाट, महेश जाट, दशरथ गोयल, हरिराम सोनार्थी, निलेश पाटीदार, ब्रज कुमार पांडे, गोपाल पुरी गोस्वामी आदि के साथ मानव सेवा समिति पहुंचे और 20 यूनिट रक्तदान किया| इस अवसर पर राजेश सोलंकी, भीमराज गुर्जर, विशाल पाटीदार, सांवरिया गोयल, महेश डामर भोला चौधरी देवीलाल चौधरी, जितेंद्र मईडा, आदि उपस्थित थे|

इसी प्रकार डॉ. राजीव दशोत्तर, डॉ. कनुप्रिया व रत्नेश विजयवर्गीय समन्वयक जन अभियान परिषद की उपस्थिति में विजय सिंह शेखावत व नादान सिंह राठौड़ ने रक्तदान किया|

सभी रक्त दाताओं को मानव सेवा समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार( मुरलीवाला) सुरेश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, डॉक्टर इंदर मल मेहता, गोविंद काकानी पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा दिए गए|