Ratlam MP: खुशी का माहौल बदला मातम में, कचरा वाहन की टक्कर से महिला की मौत, 1 घायल

वाहन चालक को क्षेत्र के रहवासियों ने जमकर पीटा ,किया चक्काजाम

729

Ratlam MP: खुशी का माहौल बदला मातम में, कचरा वाहन की टक्कर से महिला की मौत, 1 घायल

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: शहर के बिरियाखेड़ी क्षेत्र में नगरनिगम के तेज गति से चलते कचरा वाहन से कुचलने के बाद एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। दुर्घटना में मृतक युवती की बहन के पैरों में भी गंभीर चोट आई।

मामले को लेकर रहवासियों ने जमकर हंगामा किया, मैजिक वाहन में तोड़-फोड़ करते हुए जनता के हाथों चढ़े मैजिक चालक को जमकर पीटा, फिर क्षेत्र में चक्काजाम कर दिया। घायल युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों ने अस्पताल में भी हंगामा किया गया।

दुर्घटना सोमवार दोपहर की है। जब बिरियाखेड़ी मेन रोड पर स्थित मेघराज भूरिया के मकान बाहर दालान में उसकी दो बेटियां बाटीयां सेक रही थी। परिवार में मेघराज भूरिया के तीन वर्षीय पोत्र हिमांशु की मान उतारने (मन्नत) का कार्यक्रम था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिवार की सबसे बड़ी बेटी 35 वर्षीय सावित्री और सबसे छोटी 22 वर्षीय पूनम घर के बाहर खुले स्थान पर बाटियाँ सेंक रही थी।

वहीं पीछे से आ रहे कचरा वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन लाते हुए सावित्री को टक्कर मारी दी। जिससे उसके पैर में चोट आई और वह लुढ़क गई। उसकी चीख सुनकर परिवार के अन्य लोग और आसपास के लोग बाहर आए, घबराकर वाहन चालक ने रुकने की बजाय वाहन को और तेजी दौड़ा दिया।

वाहन के भगाने पर पूनम भूरिया जो वाहन के आगे खड़ी हों गई थी, वाहन के चालक द्वारा वाहन भगाने के विरोध में वह वाहन पकडकर लटक गई और वाहन की तेज गति के कारण उसी वाहन की चपेट में आकर कुचल गई।

चीख-पुकार सुनकर क्षेत्र के लोगों जो बाहर निकले थे उन्होंने वाहन को पकड़ लिया और चालक को पीटते हुए, मैजिक वाहन में तोड़-फोड़ कर क्षेत्र में चक्काजाम कर दिया। इधर घायल को अस्पताल पहुँचाया गया।

दुर्धटना की सूचना मिलने पर सीएसपी हेमंत चौहान, टीआई सहित आईए थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लोगों ने बिरियाखेड़ी मुख्य रोड पर चक्काजाम कर दिया।

इस दौरान वहां से जुलवानिया जाने के लिए पहुंची निगम की अन्य गाड़ियों को भी रोक लिया गया।

बता दें कि ग्राम जुलवानिया में ट्रेचिंग ग्राउंड है जहां शहर भर के मैजिक वाहन कचरा भर जाने के बाद इसी रास्ते से ट्रेचिंग ग्राउंड तक पंहुचते हैं।

Also Read: तीसरी लहर में चार मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में 

इधर हंगामे के बीच दुर्घटना में घायल हुई बड़ी बहन सावित्री पैर में आई चोट के कारण घर के दरवाजे पर ही बैठकर छोटी बहन का अस्पताल से वापसी का इंतजार करती रही और दोपहर 4 बजे पूनम का शव जैसे ही आटो में लेकर उसकी मां और भाई घर पहुंचे क्षेत्र में चीत्कार मच गई।

क्षेत्र के रहवासियों ने अधिकारियों से मृतक युवती के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही तो अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब लोगों का आक्रोश कम हुआ।