Ratlam MP: पत्नी ने खोली मिलावटखोर पति की पोल, नकली घी बनाकर बेच रहा था

2553

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: पति-पत्नी में हुआ आपसी विवाद इतना गहराया कि पत्नी ने पति की करतूत को पुलिस तक पहुंचा दी। पति अपनी किराना दुकान पर वर्षों से विक्रय होने वाले शुद्ध घी में अशुद्ध घी मिलाकर विक्रय कर रहा था।

WhatsApp Image 2022 01 20 at 2.32.46 AM

मामला कल रात का है जहां शहर के मोमिनपुरा क्षेत्र के एक किराना व्यापारी और उसकी पत्नी के बीच हुए विवाद की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस दम्पत्ति के घर पहुँची और दोनों को समझा बुझाकर पुलिस लौट गई, रात साढ़े दस बजे दोनों के बीच फिर विवाद हुआ सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो पत्नी ने पति द्वारा घी में मिलावट करने की बात कही।

तब पुलिस ने खाद्य अधिकारी को औषधि निरीक्षक को बुलाया जहां जांच में व्यापारी सुनील व्यास की दुकान से 45 किलो नकली घी बरामद किया।

ऐसे खुली मिलावट की पोल

मोमिनपुरा में मोहिनी किराना की दुकान के संचालक सुनील व्यास की शादी मीना व्यास से हुई है| पत्नी ब्यूटी पार्लर संचालिका हैं रात को जब वह घर पहुँची तो घर में फैली खुशबू से पता चला कि घर में नकली घी बना है। मामले में पति से पूछा तो पति विवाद करने लगा मीना ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो सुनील ने घी के डिब्बों को मकान की छत पर छुपा दिए थे पुलिस ने डिब्बे जप्त कर आरोपी सुनील पर कार्रवाई की है।