Ratlam News: 13 वर्षीय छात्रा की स्कूल के खेल मैदान में मौत,परिजनों का अस्पताल में हंगामा

1251
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: आज शहर में एक दु:खद घटना हो गई,शहर के एक निजी विद्यालय गुरु तेग बहादुर में कक्षा 7 वीं में पढ़ने वाली एक बालिका की अचानक मौत हो गई। यह खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अचानक हुई बालिका की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में शहर के कारोबारी और प्रतिष्ठित लोग भी अस्पताल पहुंच गए।बालिका शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार की थी।

मिली जानकारी अनुसार रतलाम का स्कूल गुरु तेग बहादुर एकेडमी में कक्षा 7 वीं में पढ़ने वाली छात्रा अक्षरा (13) पिता निखिल मूणत की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि वह स्कूल में खेल रही थी कि खेलते खेलते अचानक गिरी,जिसे अचेत स्थिति में देखकर स्कूल से तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। बालिका की अचानक स्कूल में गिरने से मौत होने पर हर कोई हैरान है।स्कूल में जैसे ही बालिका गिरी तो उसकी हालत देखकर तुरंत ही शिक्षक उसे अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान बालिका के दादा अमृतलाल मूणत को स्कूल से फोन आया था कि छात्रा को चक्कर आ रहे हैं।

यह खबर मिलते ही परिजन तुरंत पहुंचे,तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों के स्कूल पहुंचने से पहले ही छात्रा दम तोड़ चुकी थी।

बता दें कि छात्रा के पिता शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी है।

घटना के तुरंत बाद एक शिक्षक को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि बालिका की मौत किस कारण से हुई है। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है,वहीं पुलिस द्वारा मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

क्या कहते हैं एसपी

मामले को लेकर पुलिस सभी एंगल पर बारिकी से तहकीकात कर रही है।