Ratlam News: 325 तीर्थ यात्रियों का जत्था वाराणसी-अयोध्या दर्शन के लिए जाएगा

828

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रतलाम जिले के 325 तीर्थ यात्री वाराणसी अयोध्या तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे। यात्रा 25 सितम्बर को रतलाम रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर 30 सितम्बर को वापस रतलाम पहुंचेगी। तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन अपनी जनपद पंचायत, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने जिले में तीर्थ दर्शन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यवाहीं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति ही तीर्थ यात्रा कर सकते हैं

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत म.प्र.के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति हैं। (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट है) जो आयकर दाता नहीं हैं, वे पात्र होंगे। तीर्थ यात्री मौसम के अनुरुप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा कम्बल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दवाईयां, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें।

कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट और वास्तविक आईडी साथ रखें

तीर्थ यात्री अपने साथ वास्तविक आधार कार्ड, वोटर आईडी एवं कोविड वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रुप से रखें। आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिए यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, परन्तु वह केवल ही एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। यदि लाटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है, तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है, उस स्थान के लिए उसे चयनित समझा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिए होता है और यदि उसके पश्चात् आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जाएगा।

अनाधिकृत व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में किसी भी स्थिति में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश नहीं करेगा। यात्रा के दौरान जांच में अनाधिकृत व्यक्ति पाए जाने पर उसे उसी स्टेशन पर उतार दिया जाएगा। अनाधिकृत व्यक्ति के यात्रा करने पर उस व्यक्ति से उससे संबंधित जिले के अनुरक्षककों एवं जिम्मेदार अधिकारियों से व्यय राशि वसूल की जाएगी।

गुणवत्ता युक्त भोजन नाश्ता मिलेगा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत संबंधित तीर्थ यात्रियों को उत्तम गुणवत्ता का भोजन, नाश्ता एवं शुद्ध पेयजल दिया जाएगा।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।