Ratlam News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नापतोल विभाग की कार्रवाई

गायत्री सिनेमा से डोमिनोज पिज्जा पर जांच कर पैकेट जप्त किए

775

Ratlam News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नापतोल विभाग की कार्रवाई

रतलाम: खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नापतोल विभाग का जांच अभियान जारी हैं।

नापतोल विभाग के अधिकारी कल माणक चौक स्थित बाफना पतासे वाले की दुकान पर पहुंचे जहां जांच की।यहां बैनर सत्यापन एवं मुद्रांक के दो तोल कांटे मिले।इन्हें जप्त किया गया।खाद्य सुरक्षा विभाग ने यहां से पतासे एवं घेवर के सैंपल लिए।

IMG 20230119 WA0025

धान मंडी स्थित श्री तुलसी चाय एवं न्यू सागर के नमकीन में जांच में पैकेट पर घोषणा नहीं मिली। इस पर प्रकरण दर्ज किया।खाद्य विभाग ने यहां से चाय पत्ती एवं सेव के नमूने लिए।गायत्री टॉकीज स्थित डोमिनोस पिज्जा की जांच की गई।यहां पर पैकेटों पर नियमानुसार घोषणाएं नहीं मिली। इस पर पैकेटों को जप्त किया गया।

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने यहां से फेट का सैंपल लिया।संयुक्त दल ने जावरा रोड स्थित केके फीश सेंटर पर जांच की।तौल कांटे एवं बांट जप्त कर पंचनामा बनाया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी किया।

*जांच में यह अधिकारी रहे मौजूद*
नापतोल विभाग के सहायक नियंत्रक नसीमुद्दीन खान,खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवं प्रीति मंडोरिया ने जांच की।