रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट
Ratlam: जमाखोरों, माफियाओं, गुण्डों और सटोरियों को अपने अवैध काम छोड़ना पड़ेंगे, नहीं छोड़े तो इसकी सजा भुगतने के लिए उन्हें तैयार रहना पड़ेगा।
प्रशासन का माफियाओं के विरुद्ध अभियान अभी रुका नहीं है। कोई मुगालतों में नहीं रहें।
जिले में अमन-चैन कायम करने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं।अभी तक कई भू-माफियाओं, गुण्डों और सटोरियों की मिल्कियत ध्वस्त कर दीं हैं और भी कई भू-माफियाओं और सफेदपोशों के नाम आए हैं, उन पर भी शीध्र कार्यवाहीं होगी।यह बात कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मीडिया से कहीं।
एसपी गौरव तिवारी के तबादला होते माफियाओं के दिमाग में खुशियां उमड़ने लगी थी भूमिगत माफिया दड़बों से बाहर निकलने को बेताब थे, और उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।
आपको बता दे रहे हैं कि शहर का पश्चिमी क्षेत्र जहां दूर-दूर तक केवल करोड़पतियों के कॉटेज हैं जिस पर जिला प्रशासन की निगाहें टिकी हुई है। जिनमें से एक कॉटेज सुकून के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर क्या चला कि शहर भर के भू-माफियाओं, जमीनखौरों में हड़कंप मच गया। शहर के गली-मोहल्लों और चौराहों पर चर्चा होने लगी कि अब इस पर, उस पर और उस अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी।
बता दें कि इन कार्यवाहियों से रतलाम की जमीनों के आसमान छूते भाव जमीन की और खिसकने लगे है।
पश्चिम दिशा के इस क्षेत्र को सागोद-बिबडोद रोड़ के नाम से जाना जाता है। जहां दूर दूर तक करोड़पतियों की एशगाह बनी हुई है और इन कॉटेजों के आसमान छूते भाव थे,साथ ही इस क्षेत्र में कॉटेज के साथ कई मेरीज गार्डन भी है जिनमें से कई मेरीज गार्डन के संचालकों ने अनुमतियों के विपरित मनमाने ढंग से, प्रशासन के नियमों को बलाएं तांक में रखकर निर्माण कर रखा है। अब प्रशासन ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर रहा है। अब उनकी अनुमतियों को जांचने के बाद उनके निर्माण की सत्यता की वैधानिकता को लेकर नप्ति होगी और गलत होने पर वही बुलडोजर का कहर उन अवैध निर्माण पर चलेगा।
बता दें कि प्रदेश में शिवराज सरकार ने निर्देश दिए कि माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर प्रदेश को अपराध से मुक्त करना है। तब से रतलाम जिले के माफियाओं, जमीखोरों, गुण्डों बदमाशों और अवैध कारोबारियों पर पुलिस, नगर निगम, प्रशासन की टीम नजरें गड़ाए हुए हैं।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने का शुरू हुआ सफर सट्टा कारोबारी से होते हुए ब्याजखोरों तक पहुंच गया है।
सूत्र बताते हैं कि कलेक्टर अब शराब माफियाओं और जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों की नब्ज को भी टटोल रहे हैं।
शीध्र उन पर भी कार्रवाई होना निश्चित है।
शहर से लेकर कस्बों तक की अवैध कॉलोनियों की जानकारी
सबसे पहले चार माह पूर्व कलेक्टर को नामली क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के निर्माण की जानकारी आई थी। इसके बाद नामली से लेकर आलोट में कार्रवाई हुई। यहां तक की पिपलोदा से लेकर जावरा,ढोढर में कुख्यात लाला परिवार की अवैध मिल्कियत पर अवैध रूप से किए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
अब तक जिला प्रशासन ने शहर में 17 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए भू-माफियाओं की कमर तोड दी।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एक गुण्डे अकबर द्वारा गोली चालन की घटना के बाद सट्टा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला दिया। शहर में पहली बार रात दो बजे सट्टा कारोबारी के परिवार को उठाकर घर से निकाला गया व उनके घरों को तोड़ दिया गया। कई स्थान पर परिवार के लोग गिड़गिड़ाने और मिन्नतें करते रहे लेकिन प्रशासन ने अपराधी पर कार्रवाई करके ही दम लिया गया।
दीनदयाल नगर में गुण्डे दीपू टाक जिस पर 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। प्रतापनगर में लिस्टेड गुंडे अज्जू शैरानी जिस दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। जिनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
एसपी का भले ही तबादला हो गया है लेकिन आने वाले एसपी और भी कड़क मिजाज और गंभीर प्रवृत्ति के हैं दो एनकाउंटर करने पर उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया है।
शहर के अवैध कारोबारियों, जमींखोरों, भू-माफियाओं और सफेदपोशों गुण्डों बदमाशों के लिए यह समय संभल जाने का है नहीं संभले तो बस ध्वस्त, ध्वस्त, ध्वस्त के सिवाय कुछ नजर नहीं आएगा। चाहे वह अवैध निर्माण हों, चाहे अवैध कारोबार हो, चाहे सट्टे बाजी हो, शराबखोरी हो या जिस्मफरोशी के दलाल हो। बस सजा, सजा, सजा।