Ratlam News: प्रशासन ने जैन मंदिर की 35 करोड़ से भी अधिक की 36 बीघा सरकारी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई

जमीन का कब्जा जैन मंदिर के ट्रस्टियों को सौंपा गया

2997

Ratlam News: प्रशासन ने जैन मंदिर की 35 करोड़ से भी अधिक की 36 बीघा सरकारी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: रतलाम जिले में प्रशासन का भू-माफियाओं पर शिकंजा कसना जारी है। भू माफियाओं के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है।

आज फिर जिला प्रशासन ने रतलाम जिले के ग्राम सनवदा में फोरलेन बायपास के पास महिंद्रा शोरूम के सामने श्री रखबदेव जैन मंदिर (लालचंद्र जी का मंदिर) कि लगभग 35 करोड़ रुपयों की लगभग 36 बीघा शासकीय भूमि को आज जिला प्रशासन के अमले ने जहूर खां पिता मोहम्मद खां, सिराज खां पिता अयूब खां, मसरूफ खां पिता अब्दुल हमीद के अवैध कब्जे से मुक्त कराकर भूमि का कब्जा जैन मंदिर के ट्रस्टियों को सौंपा।

Also Read: सांसद की अभद्र टिप्पणी पर देश भर के जैन समाज में आक्रोश, रतलाम में भी हुआ विरोध 

इसके साथ ही ग्राम सनावदा में सर्वे क्रमांक 24 एवं 23 की भूमि रकबा 4.9000 हेक्टेयर एवं 2.1900 हेक्टेयर लगभग 36 बीघा भूमि को आज नायब तहसीलदार रतलाम शहर पूर्वी भाग के समक्ष प्रकरण क्रमांक 0006/अ-68 2021-22 के आदेश पत्र क्रमांक 230/रीडर -1/2022 2-फरवरी-22 के अनुपालन में जिला प्रशासन के अमले ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई।

इन अधिकारियों ने दिया अंजाम

इस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मौके पर शहर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार मनोज चौहान, आरआई शुभम तिवारी, हल्का पटवारी ज्योति पुनवर, सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव नागरिकों सहित सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।