Ratlam News: भाजपा ने पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल को बनाया महापौर पद का प्रत्याशी

3231

Ratlam News: भाजपा ने पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल को बनाया महापौर पद का प्रत्याशी

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम; पिछले कई दिनों से भाजपा महापौर प्रत्याशी को लेकर कयासों पर विराम लगा है।
भाजपा ने प्रहलाद पटेल के नाम पर मुहर लगाई है।महापौर पद के लिए कई नाम सामने आ रहे थे।जिसमें प्रहलाद पटेल ने बाजी मारी है।बता दें कि प्रहलाद पटेल रतलाम नगर निगम में पार्षद पद पर रहे हैं।अपनी स्वच्छ और उज्जवल छवि से अलग ही पहचान रखते हैं।

948f62ce 0793 4627 b45f 551d873f4478

सूत्रों के अनुसार प्रहलाद पटेल को शहर विधायक चेतन्य काश्यप की पसंद बताया जा रहा हैं। महापौर प्रत्याशी की दौड़ में प्रहलाद पटेल का नाम फाइनल कराने में शहर विधायक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पटेल के नाम के साथ और भी दावेदारों के नाम चल रहे थे।पटेल के सहज सरल और मिलनसार व्यक्तित्व से ही महापौर पद की दौड़ में अव्वल स्थान मिला।

WhatsApp Image 2022 06 15 at 5.17.02 PM

भाजपा के आलाकमान नेताओं से सीधा संपर्क नहीं होने के बाद भी पटेल अपनी दावेदारी को लेकर सहज नजर आ रहे थे।
पिछले कई दिनों से दावेदारों का रतलाम से लेकर भोपाल का दौर जारी था।जिसमें पांच से अधिक दावेदार सक्रिय होकर टिकट के लिए कतार में खड़े थे।सूत्रों की माने तो रतलाम के नाम को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ ही भोपाल और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी अपनी पसंद का नाम फाइनल कराने की कोशिशों में लगे हुए थे। मंगलवार को अंतिम दौर के विचार विमर्श में पार्टी ने स्थानीय नेतृत्व की पसंद को तवज्जो देते हुए आखिरकार पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल का नाम फाइनल कर दिया।

कौन है प्रहलाद पटेल
16 मार्च 1976 को जन्मे पटेल 1995 में संघ के पूर्व स्वयं सेवक होने के बाद भाजपा से संलग्न हुए।पटेल का परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ हैं।जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि व मेरीज गार्डन का है