Stock Market : ब्याज दरों पर निर्णय से पहले बाज़ार और गिरा

592

Stock Market : ब्याज दरों पर निर्णय से पहले बाज़ार और गिरा

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय से पहले बाजार सतर्क मोड में है। घरेलू शेयर बाजार में आज भी कमजोरी रही। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा गिरावट रही, जबकि निफ्टी भी 15700 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में कमजोरी रही।निफ्टी पर ये सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए । आटो इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है। फिलहाल सेंसेकस में 152 अंकों की गिरावट रही है और यह 52,541 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 40 अंक टूटकर 15692 के लेवल पर बंद हुआ है।हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन है। सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 14 हरे निशान में रहे। आज के टॉप लूजर्स में NTPC, INFY, RIL, HUL, Wipro और TECHM शामिल हैं।जबकि टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL, LT और SBI शामिल हैं।

FII ने बाज़ार से ₹ निकाला
मंगलवार 14 जून को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 5502.25 करोड़ रुपये निकाल लिए।जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 3808 करोड़ के करीब निवेश किया।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905