Ratlam News: गोवंश तस्कर धराया, 56 मवेशी पकड़ी गई

1012

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: राजस्थान से महाराष्ट्र की और जा रहे एक कंटेनर RJ 02 GB 0732 को रिंगनोद पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो अवैध शराब व मवेशी ठुंसकर भरें पाएं जाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, वहीं एक आरोपी मौके से भाग निकला।

क्या था मामला
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 15-16.फरवरी की दरमियानी रात्री को चौकी प्रभारी राकेश मेहरा को मुखबीर से सूचना मिली तो पुलिस ने कंटेनर वाहन को रोका जिसमें ठुस-ठुस कर निर्दयता से भरे हुए एवं बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब मिली।मौके से कन्टेनर का चालक व चालक के पास बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन रोककर कूदकर भागे जिन्हें पुलिस ने पिछा किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया व चालक के पास बैठे व्यक्ति को पुलिस ने खेतों से पकड़ा।

पकड़ाया गया व्यक्ति गोपाल पिता हिरालाल सदरपुरा जिला टोंक (राजस्थान)का है। उसने फरार कन्टेनर चालक का नाम प्रधान पिता दुलाराम जाट निवासी प्रतापपुरा जिला टोंक (राजस्थान) बताया तथा कन्टेनर की तलाशी लेते उसमें पीछे कुल 56 गौवंश (बेल,कैड़े) कुरतापूर्वक भरे मिले तथा कन्टेनर के केबिन में 2, 35-35 लीटर की नीले रंग की कच्ची महुआ शराब भरी केने मिली जो आरोपीयों द्वारा बिना परमिट के परिवहन किया जा रहा था।

मौके पर कन्टेनर,मवेशी व कच्ची शराब को जप्त कर आरोपी गोपाल पिता हिरालाल जाति गुर्जर उम्र 37 वर्ष निवासी सदरपुरा जिला टोंक (राजस्थान) को गिरफ्तार किया।वहीं थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 53/2022 धारा 4,6,6ए, 6बी, 9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व धारा। (डी) पशु अघि धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम,धारा 66/92 मोटर यान अधिनियम 1988 का आरोपीयों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।