Ratlam News: सुराणा में आपराधिक लोगों पर जिलाबदर, रासुका की कार्यवाही- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

1172

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि रतलाम जिले के सुराणा गांव में आपराधिक लोगों पर जिलाबदर, रासुका की कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि जिले के सुराणा गांव से हिंदुओं के पलायन का मामला गरमाने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम दल-बल सहित गांव सुराणा पहुंचे थे और दोनों पक्षों की शिकायतें सुनते हुए गांव में अस्थाई पुलिस चौकी बनाने का आदेश दिया और अतिक्रमण को तुड़वाया।

मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गांव में पुलिस चौकी खोल दी गई है। एक सब इंस्पेक्टर और 10 जवान तैनात किए हैं।

आपराधिक किस्म के लोगों पर जिलाबदर, रासुका बाहर भेजने की कार्यवाही कर दी गई है। जो नालियों और अतिक्रमण का विवाद हैं वह इस महीने हल हो जाएगा।