Ratlam News: मेरीज हॉल में से 3 लाख के आभूषण पर हाथ साफ

1516

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: शहर के टाटानगर स्थित बुद्धेश्वर हॉल में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान उस समय खलबली मच गई जब यह पता चला कि पारावारिक सदस्यों के बेग में रखें आभूषण को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेग पर किसी धारदार हथियार से कट लगाकर चुरा लिया।

 

मिली जानकारी अनुसार लोहार रोड़ निवासी विनोद लोहार के सुपुत्र की शादी का कार्यक्रम बुद्धैश्वर हॉल में चल रहा था। लड़की वाले बड़नगर के होकर रतलाम से ही विवाह आयोजन कर रहे थे।रात में लोहार रोड़ से बारात बुद्धेश्वर हॉल पर पहुंची जहां वधु पक्ष के लोग बारात की आगवानी के लिए मेरिज हॉल के बाहर पंहुंचे और वधु के आभुषणों का बेग मंडप के पास ही पड़ा था। जहां पर किसी ने अपनी कारस्तानी कर बेग में रखें आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

मामले में संबंधित क्षेत्र थाना दीनदयाल नगर पर सूचित करने पर पुलिस टीम पहुंची परिजनों से पूछताछ करने पर और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखने पर एक संदिग्ध महिला का वहां रहना दिखाई दिया।आरोपी महिला की तलाश में पुलिस जुट गई है।