Ratlam News: मानव सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर के प्रमुखों का किया सम्मान

905

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मानव सेवा समिति रक्त कोष कॉलेज रोड पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शिविर प्रमुखों को सम्मानित किया गया।

मामले में मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि रक्तदान के तीन त्यौहार में से एक 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस रक्त दाताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।

मानव सेवा समिति ने इस वर्ष रक्तदान शिविर आयोजनकर्ता जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रॉयल के अक्षय संघवी, शिवम मूणत, सुमित सकलेचा, माहेश्वरी समाज (युवा संगठन) के ऐश्वर्य सोमानी, बांगरोद रक्तदान शिविर के आशीष धाकड़, विप्र फाउंडेशन के पंकज जोशी, संजय शर्मा सिमलावदा से शेर सिंह चंद्रावत, शिवपुर के सुनील पाटीदार, दीपेश पाटीदार धोंसवास से सुरेश पाटीदार, महिला रक्तदाता शिवानी चौरड़िया के साथ ही आज रक्तदान करने वाले मधुसूदन पाटीदार, अहमद भाई, विष्णु प्रसाद मालवी एवं योगेश मालवीय का मानव सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल (रस्सी वाला), स्वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, सदस्य हेमंत मेहता, रविंद्र बक्शी, बाबूलाल मालवी द्वारा सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

WhatsApp Image 2022 06 15 at 8.44.09 AM

मानव सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल द्वारा शिविर प्रमुखों को शिविरों में रक्तदान करने वालों की कंप्यूटराइज्ड सूची जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ब्लड ग्रुप सूची प्रदान की। कार्यक्रम में शिविर प्रमुखों ने अपने उद्बोधन में मानव सेवा समिति के इस सम्मान समारोह को रक्तदाताओं को प्रेरित करने वाला बताया एवं भविष्य में जब भी जरूरत हो रक्तदान शिविर लगाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को मानव सेवा समिति डॉक्टर इंदर मल मेहता, हेमंत मेहता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी एवं आभार मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला) ने माना।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।