Ratlam News : जेल के कैदी योग, प्राणायाम व ध्यान के गुर सीख रहे हैं

802

रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

रतलाम: परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेवजी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में पतंजली युवा भारत जिला संगठन रतलाम द्वारा जिला सर्किल जेल रतलाम में 4 दिवसीय योग शिवीर का शुभारम्भ हुआ!

कैदियों को पतंजलि योगपीठ के राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया,जिला सोशल मीडिया प्रभारी नित्येन्द्र आचार्य योग प्राणायाम का अभ्यास करा रहे हैं।इनके साथ में सहयोगी के रूप में राजेश चांदवानी द्वारा प्राणायाम के विशेष प्रयोग करा रहे हैं।
जिला जेल अधिकारी वी बी प्रसाद ने केदियों के स्वास्थ्य को लेकर इस शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया था।
तो कैदियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से 4 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
जेलर वी बी प्रसाद ने बताया कि कैदियों के अन्तर्मन में क्षमता और विकास पैदा करना और अच्छा नागरिक बनाने के प्रयास जरूरी हैं।उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम से जेल में में रहने वाले कैदियों को भरपूर लाभ मिलेगा।और नकारात्मक दृष्टिकोण और दुषित मानसिकता की बजाय सकारात्मक सोच का संचार होगा।

योग की खास मुद्रा योगिंग जोगिंग आसन मंदुकासन ताडासन एवं अन्य कई योगिक क्रिया करवाई गई,प्रणायाम कपालभाती, अनुलोम विलोम,भस्त्रिका,उद्गीत और कठिन आसनों के साथ शीर्षासन आदि के प्रयोग पतंजलि आचार्य योग की खास विधा ध्यान का प्रयोग कर नकारात्मक दृष्टिकोण विचारधारा पर नियंत्रण हीं अपराध को रोकने में कारगर हैं।