Ratlam News : महापौर प्रहलाद पटेल ने 82 हितग्राहियों को किए पट्टे वितरित, दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का हुआ शुभारंभ
Ratlam : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे अर्न्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ व नगरीय क्षेत्र के आवासीय भूमि के पट्टा वितरण कार्यक्रम को महापौर प्रहलाद पटेल,निगम आयुक्त एपीएस गहरवार, एसडीएम संजीव केशव पाण्डे,महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास,पार्षद अशोक जोनवाल,हेमन्त राहोरी,पार्षद प्रतिनिधि रमेश पांचाल,शेरू पठान, मुकेश मीणा,गौरव त्रिपाठी,कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास,सहायक यंत्री श्याम सोनी सहित हितग्राहियों ने अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में LED स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े ही संवेदनशील हैं।वे समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान की सोच रखते हैं, इसी सोच के तहत गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को दीनदयाल रसोई योजना में 5 रूपए में भरपेट पौष्टीक भोजन उपलब्ध होगा।साथ ही आवासहीन परिवारों को आवास हेतु पट्टे उपलब्ध होंगे।
आयोजित कार्यक्रम में महापौर माननीय पटेल ने ग्यारसी बाई बजरंग नगर,सुन्दर बाई-देवीसिंह दिलीप नगर,गट्टूबाई- किशोर,जगमोहन अम्बेडकर नगर,मेहमूद कुरेशी अर्जून नगर,दीपक कुमावत आदि को पट्टा वितरण किया।इस तरह रतलाम नगर क्षेत्र में 82 पट्टों का वितरण किया गया।