Ratlam News: नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

1416

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को रतलाम में कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने से पहले श्री सूर्यवंशी ने कालिका माता मंदिर पंहुच कर दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया।

बता दें कि शनिवार को जारी तबादला सूची में रतलाम कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम का तबादला खरगोन कलेक्टर कर दिया गया वहीं निवाड़ी कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को रतलाम का कलेक्टर बनाया गया है।

नवीन पदस्थापना के बाद कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार सुबह रतलाम पहुंचे।यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया।इसके पूर्व कलेक्ट्रेट में अधिकारियों ने नवागत कलेक्टर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया।

बता दें कि सूर्यवंशी की गिनती परिणाम देने वाले अधिकारी की रही है। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।