Ratlam News: वरिष्ठता के आधार पर आवेदकों को PM आवास का लाभ मिले

1020

 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन को लेकर भाजपा महिला नेत्री (पूर्व पार्षद) सीमा टाक ने निगमायुक्त सोमनाथ झारिया से मांग की है कि आवेदकों की वरिष्ठता के आधार पर उन्हें योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।

श्रीमती सीमा टाक ने आवास आवंटन के सम्बंध में बताया कि 22 सौ आवेदकों में से 400 आवेदकों को आवास आवंटन किए जा रहे हैं।और प्रक्रिया के अनुसार पहले आओ पहले पाओ की नीति अपनाई जा रही है।इसमें भी जो पहले 35 हजार रुपए जमा कर रहा है उसे पहले आवास मिलेगा तथा जो आवेदक एक मुश्त 3 लाख 50 हजार रुपए जमा कर रहा है, उसे भी वरियता में रखकर आवास दिए जाने का निश्चय किया जा रहा है,इस नीति को उन्होंने अनुचित बताया है

श्रीमती टाक ने बताया कि आवेदन के समय की निर्धारित प्रक्रिया को परिवर्तित करना भविष्य मे कानूनी विवाद का कारण बन सकने की संभावनाओं से नकारा नहीं जा सकता है।इसलिए आवेदकों की वरिष्ठता का सम्मान करना निहायत आवश्यक है।प्रशासन द्वारा 4 सौ आवास आवंटन किए जाने हैं।इसलिए 4 सौ आवेदकों को निर्धारित राशि जमा कराने का सूचना पत्र निर्धारित तिथि तय करते हुए जारी करना चाहिए।सभी 4 सौ आवेदक राशि जमा नही करते हैं तो शेष रहे आवासों के लिए उतनी संख्या में वरिष्ठता के क्रम में आवेदकों को राशि जमा करने के लिए सूचना पत्र जारी करने की प्रक्रिया होनी चाहिए।यही प्रक्रिया 4 सौ आवासों के आवंटन तक जारी रहनी चाहिए।यदि वरिष्ठता में कोई आवेदक आता है तो उससे एक मुश्त राशि लेकर आवास देने में कोई आपत्ति नही है।

यह योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर है और उनका संकल्प है कि गरीबी रेखा की अंतिम पायदान पर स्थित व्यक्तियों तक इस योजना का लाभ मिले।