Ratlam News : आज होगा पीएम कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन!

373

Ratlam News : आज होगा पीएम कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन!

 

Ratlam : शहर के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चुना गया हैं। इसका वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे होगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ वाय के मिश्र ने बताया कि मुख्य समारोह 14 जुलाई को इंदौर के अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में होगा।

इसके साथ ही महाविद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन उद्धघाटन होगा और इसका सीधा प्रसारण होगा। इसमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय मौजूद रहेंगे। बता दें कि विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधा देने के उद्देश्य से पीएम एक्सीलेंस योजना की शुरुआत की गई हैं। और प्रदेशभर के 55 जिलों के कॉलेजों का चयन हुआ हैं।

*सभी मुख्यालयों में होगा कार्यक्रम!* 

यह कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी होगा। शासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्रियों को नामांकित किया गया है, जो मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे। शाह मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी और महाविद्यालय के काउंटर का भी वर्चुअल शुभारंभ और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की शुरुआत करेंगे।