Ratlam News: थाना प्रभारी सस्पेंड

2200

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: रतलाम जिले में शिवगढ़ के थाना प्रभारी डीएल दसोरीया को सस्पेंड कर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के खिलाफ अवैध शराब संबंधी शिकायतों में तत्काल कार्रवाई न करने पर एसपी अभिषेक तिवारी ने सस्पेंड करते हुए जिले के सभी पुलिस कर्मियों को यह संदेश दिया है कि अगर उन्होंने अपना कार्य ठीक नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि नवागत एसपी तिवारी ने चार्ज लेते ही अपना कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सराफा व्यवसाई के साथ हुई लुट का खुलासा 48 घंटों में कर दिया।

तिवारी बालाघाट से आए हैं और वहां पर एसपी के रूप में उन्होंने नक्सलाइट से जोरदार तरीके से मुकाबला किया था। माना जा रहा है कि उनके प्रभावशाली कार्य को देखते हुए उन्हें रतलाम जिले का SP बनाया गया है।