Ratlam News: बारिश का कहर, प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए

गत वर्ष से 90 mm अधिक बारिश इस वर्ष

2120

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: लगातार बारिश जिले के रहवासियों और प्रशासन के अधिकारियों के लिए आफत बन गई हैं। जिले में कहीं पुल और रपटों पर पानी भर गया हैं जिसको देखकर बाढ़ के हालात बने हुए हैं और ऐसे में लापरवाही परेशानी खड़ी कर रहीं हैं। कहीं यात्री बस बहती दिखाई दे रही हैं, तो कहीं पानी गांव में भर आया हैं। पुलियाओं पर पानी ने वाहनों के आवागमन को बाधित कर दिया है।

पिपलौदा में ड्राइवर की गलती पड़ गई भारी

पिपलौदा नगर की सड़कों पर आज सुबह चार-चार फीट पानी भरा हुआ था।एक बस को रिवर्स लेते समय बस नाले में गिरने से बच गई।ड्राइवर बस को रिवर्स ले रहा था,तभी बस नाले के पास जाकर रुक गई। बस में केवल ड्राइवर और क्लीनर ही था।

जिला प्रशासन अलर्ट

प्रशासन ने ऐसे में सख्त रुख अख्तियार करते हुए आपातकालीन बैठक बुलाकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को वर्षा के दृष्टिगत अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए बांधों पर नजर रखने और उनमें पानी के जमाव की जानकारी और जलस्तर बढ़ने पर तत्काल सूचित करते हुए एक्शन लिए जाने पर जोर दिया।

उन्होंने गांव की रपटें पुलिया पर नजर रखने और वर्षा का पानी चढ़ने की स्थिति में कोई आवागमन नहीं हो वाहनों को खड़ा कर पानी उतरने के बाद वाहन निकालने के लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती तथा ड्रॉप गेट इत्यादि व्यवस्था किए जाने की बात कही।

नगर निगम के अधिकारियों को शहर में निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति पर नजर रखने, सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पानी के बहाव, झरनों तथा अन्य जल संरचनाओं पर जोखिम की स्थिति में लोग नहीं पहुंचे,यह सुनिश्चित करें। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी पर निगाह रखी जाए।

यह अधिकारी थे उपस्थित

बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम संजीव पांडे, निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, जिला होमगार्ड कमांडेंट सुश्री रोशनी बिलवाल, तहसीलदार श्रीमती अनीता चाकोटिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, पीएचई तथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आदि अधिकारी उपस्थित थे।

जानिए जिले में अभी तक कितनी हुई बारिश

जिले में अब तक करीब 680.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 590.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

देखिए जिले की बारिश

जिले में गत 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 78.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

आलोट में 78 मिलीमीटर, जावरा में 134 मिलीमीटर, ताल में 66 मिलीमीटर, पिपलौदा में 119 मिलीमीटर, बाजना में 78 मिलीमीटर, रतलाम में 54 मिलीमीटर, रावटी में 35.6 मिलीमीटर, सैलाना में 66 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।