Ratlam News: SP बरसे थाना प्रभारी पर, ले डाली क्लास! जानिए क्या है मामला

2951

Ratlam News: SP बरसे थाना प्रभारी पर, ले डाली क्लास! जानिए क्या है मामला

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: जिले में आमजनों की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं और शिकायतों का निपटान किया जाता रहा है। सोमवार को हुई क्राईम मिटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को जनशिकायत निवारण तुरन्त करने के निर्देश दिए थे।

आज मंगलवार को इसके चलते एसपी अभिषेक तिवारी के पास आए एक आवेदन के बाद संबंधित थाने पर फोन लगाकर एसपी ने थाना प्रभारी को अपना रवैया सुधार लेने की नसीहत दी।

इतना ही नहीं उन्होंने थाना प्रभारी को नहीं मानने पर ट्रीटमेंट के लिए क्लास लेने की चेतावनी दे डालीं।

बता दें कि जिले में अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के साथ ही एसपी अभिषेक तिवारी ने थाने पर आने वाले आवेदकों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई और आमजन से अच्छे व्यवहार को लेकर विशेष निर्देश जारी किए है।थानों पर तत्काल कार्रवाई नहीं होने और FIR देरी से करने के मामलों में अब एसपी सख्त रवैया अख्तियार कर रहे है।

क्या था मामला

जावरा क्षेत्र के एक वैवाहिक स्थल से रूपए और नगदी का बैग चोरी होने के मामले की शिकायत लेकर एक आवेदक जनसुनवाई में एसपी अभिषेक तिवारी के पास पहुंचा तो घटना की तारीख और एफआईआर की तारीख में 10 दिनों का अंतर होने पर एसपी ने हैरानी जताते हुए तत्काल संबंधित थाने पर फोन कर थाना प्रभारी से देरी से एफआईआर करने का कारण पूछा।

मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसपी ने थाना प्रभारी को सख्त लहजे में हिदायत दी कि अपना रवैया सुधार लें, आज तो सामान्य क्लास ले रहा हूं अन्यथा मुझे ट्रीटमेंट के लिए अलग से स्पेशल क्लास लेना पड़ेगी।

एसपी ने साफ शब्दों में निर्देश दिए कि शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। बता दें कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों के शीघ्र निराकरण पर एसपी विशेष ध्यान दे रहे हैं।

Also Read: Flashback: मेरा व्यायाम चिंतन और समय के साथ उतार-चढ़ाव 

संबंधित थानों को फारवर्ड की जा रही शिकायतों का भी फॉलोअप लिया जा रहा है। जिन शिकायतों का तत्काल निराकरण संभव है उन्हें प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा रहा है।