Ratlam News:IPL क्रिकेट का सट्टा करते तीन आरोपी धराए

1946

Ratlam News:IPL क्रिकेट का सट्टा करते तीन आरोपी धराए

 रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: पुलिस की निगरानी में सेंध लगाकर इजी मनी अर्जित करने वाले सटोरियों को रातों रात करोड़पति बनने के फेरे में पासा पलट जाने पर हवालात की चारदीवारी में रात बिताने को विवश होना पड़ता है।ऐसा ही मामला शहर की शुभम् रेसिडेंसी में सामने आया जहां माणकचौक पुलिस ने छापामारी कर चार सटोरियों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते पकड़ा।आरोपियों से क्रिकेट सट्टे में उपयोग हो रहे टीवी,मोबाइल और नकद राशि जब्त हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माणक चौक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात 12-30 बजे शहर की शुभम् रेसिडेंसी कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश दी।मकान आशीष लुनावत नामक व्यक्ति का है जो स्वयं सट्टेबाजी कर रहा था।कार्रवाई के दौरान मकान मालिक सहित तीन आरोपी आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते मिले।पुलिस ने मकान मालिक व आरोपी आशीष पिता कांतिलाल लुनावत (37),रवि सोलंकी निवासी हरमाला रोड एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया।

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA को लेकर आया नया अपडेट, जुलाई में बदलेगा DA Calculation का फॉर्मूला 

मौके से एल.जी. कम्पनी का 1 टी.वी.,सट्टे के हिसाब की 1 डायरी,सैमंसग कम्पनी का दो सिम वाला 1 स्मार्ट मोबाइल,1 सेटअप बॉक्स,1 रिमोट एवं नकदी जब्त किए।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध ¾ सट्टा एक्ट में कार्रवाई की है।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*

मुखबिर की सूचना पर रात को दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन पर सट्टा एक्ट की कार्रवाई की गई है।