Ratlam News: वरुण पोरवाल मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) के सदस्य मनोनीत

667

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल को रेलवे मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य नियुक्त किया गया है,उद्योगपति पोरवाल मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रतलाम संभाग के संस्थापक हैं एवं इंडो अमेरिकन बिजनेस चैंबर ऑफ एस.एम.ई एवं इंटरनेशनल रिसर्च क्रिएटिविटी आर्गेनाइजेशन यू.एस.ए जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में पदाधिकारी है,रतलाम रेल मंडल की स्थापना में पोरवाल के दादाजी स्वर्गीय वरदिचंद पोरवाल का विशेष योगदान रहा है।

डीआरयूसीसी सदस्य मनोनीत होने पर पोरवाल को उद्योगपतियों व व्यवसायियों ने बधाई संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं दी l

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।