Ratlam News: जिले में शांतिपूर्ण हुई मतदान प्रक्रिया!,पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान!

शाम 6.00 बजे तक जिले में अनुमानित रुप से 83.29 प्रतिशत मतदान!

869

Ratlam News: जिले में शांतिपूर्ण हुई मतदान प्रक्रिया!,पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान!

Ratlam : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं है।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिले के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। वहां मतदान के लिए की गई व्यवस्था संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर, 221 सैलाना, 222 जावरा तथा 223 आलोट विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 7.00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई थी जो शाम 6.00 बजे तक जारी रही। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।

IMG 20231117 WA0177

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक किल्लू शिवकुमार नायडू, गोपालचन्द्र, संजीव कुमार बेसरा ने निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया। अपर कलेक्टर राधेश्याम मण्डलोई ने भी जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सायं 5.00 बजे तक कुल 80.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

IMG 20231117 WA0178

रतलाम ग्रामीण में 83.23 प्रतिशत, रतलाम शहर में 70.88 प्रतिशत, सैलाना में 86.52 प्रतिशत, जावरा में 81.54 प्रतिशत तथा आलोट में 79.65 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 6.00 बजे तक जिले में अनुमानित रुप से 83.29 प्रतिशत कुल मतदान की खबर है।

 

उल्लेखनीय हैं कि रतलाम जिले में कुल 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 811 है, महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 753 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 073, सैलाना में 2 लाख 10 हजार 430, जावरा में 2 लाख 37 हजार 701 तथा आलोट में मतदाता संख्या 2 लाख 22 हजार 784 है।

IMG 20231117 WA0175

नवाचार के तहत पांचों विधानसभाओं के ऐसे 10-10 मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले नवीन मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को दिए गए प्रीसिएशन सर्टिफिकेट का उद्देश्य अधिक मतदान को प्रोत्साहित रहा। रतलाम जिले में 160 वूमेन आर्गेनाइज्ड बूथ भी बनाए गए, जिसमें सभी कार्मिक महिलाएं थी। इनके साथ ही केवल दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा ऑपरेट होने वाले भी एक-एक मतदान केंद्र सभी विधानसभाओं में शामिल रहें।