Ratlam’s Picture will Change : भाजपा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री चेतन्य काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया! 

रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइस) कॉन्क्लेव से रतलाम में होगा 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश! रतलाम सहित आस-पास के हजारों बैरोजगारो को रोजगार के अवसर! 

345

Ratlam’s Picture will Change : भाजपा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री चेतन्य काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया! 

 

Ratlam : अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राईस) कॉन्क्लेव से रतलाम को 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की सौगात मिली हैं। रतलाम शहर भाजपा के पांचों मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप को यह सौगात देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

 

मंडल अध्यक्ष सोना शर्मा, मयूर पुरोहित, नंदकिशोर पंवार, निलेश गांधी एवं आदित्य डागा ने कहा कि 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक का निवेश होने पर रतलाम की तस्वीर बदलने वाली हैं। रतलाम के विशेष निवेश क्षेत्र में उद्योगों के आने से रतलाम सहित आस-पास के हजारों बैरोजगारो को रोजगार के अवसर मिलेंगे। निवेश क्षेत्र एटलेन एक्सप्रेस-वे के पास होने से दिल्ली-मुंबई की राह आसान हो गई है और यह निवेशकों को खूब आकर्षित कर रहा हैं। इससे भविष्य में कई और बडे़ उद्योग रतलाम में आने की सम्भावना हैं। नए परिवेश में रतलाम एक बार फिर से मालवा एवं निमाड़ का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनकर उभरेगा। रतलाम को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए मंत्री काश्यप लंबे समय से प्रयासरत है। उनके प्रयासों से अब उद्योग आना शुरू हो गए है, जिससे रतलाम का भविष्य उज्ज्वल होगा!