Reached Village as SP : SP बनकर गांव पहुंची बहू का जोरदार स्वागत, पर पुलिस ने FIR दर्ज की!

जानिए, क्यों पुलिस ने जांच के बाद शिकायत लिखी!

446

Reached Village as SP : SP बनकर गांव पहुंची बहू का जोरदार स्वागत, पर पुलिस ने FIR दर्ज की!

 

Badaun (UP) : अपने आपको आईपीएस बताने वाली एक महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला अलापुर थाना क्षेत्र के दारानगर का है। यह महिला एक युवक के साथ आई थी। उसने पुलिस की वर्दी पहने थी जिस पर आईपीएस लिखा हुआ था, जिससे लोग झांसे में आ गए थे। कई लोगों ने उसका स्वागत भी किया और फोटो सोशल मीडिया पर भी डाले थे। इस पर अलापुर पुलिस ने सच्चाई का पता लगाया और अब महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
अलापुर थाने के उपनिरीक्षक रामवीर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, जानकारी मिली कि दारानगर गांव के रहने वाले नेमपाल की पत्नी काजल यादव के कुछ फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं। उन फोटो को देखने पर पाया गया क‍ि काजल यादव ने उप्र पुलिस की वर्दी पहनी है, जिस पर आईपीएस लिखा है। इसके साथ ही गांव के लोग उसे गांव की आईपीएस बहू समझ कर फूल-मालाओं से स्वागत कर रहे हैं। इस तरह से वह गांव की भोली भाली जनता को धोखा दे रही है और लोक सेवक की वर्दी को पहन कर उसका गलत उपयोग कर रही है।

 

फोटो वायरल हुए
काजल यादव की कुछ और फोटो 12 नवंबर के आसपास वायरल हुई। इसकी शिकायत एसएसपी डॉ ओपी सिंह से की गई थी। एसएसपी के आदेश पर अलापुर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच की। पुलिस को बताया गया था कि यह फोटो किसी मेले में काजल ने खिंचवाई थी, ये वही फोटो हैं। लेकिन, अब जो फोटो सामने आईं उन फोटो में काजल यादव का गांव में स्वागत होते और अलग-अलग लोगों के साथ ली गई थी सेल्फी शामिल थी।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत
पुलिस अगर चाहती तो लोगों को धोखा देने, गुमराह करने के मामले में आईपीसी की धारा 420, 203 आदि के तहत भी प्राथमिकी कर सकती थी, लेकिन इसमें ऐसा नहीं किया गया। इस संबंध में अलापुर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि वायरल हुई फोटो में दिख रहे अपराध के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विवेचना के दौरान अगर इसमें और तथ्य व आरोप पाए जाते हैं तो धारा बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।