Reading Stories : ‘सुनें कहानी-12’ में इस बार शिवेंद्र और विमलचंद्र पांडेय की कहानियां!

621

Reading Stories : ‘सुनें कहानी-12’ में इस बार शिवेंद्र और विमलचंद्र पांडेय की कहानियां!

Mumbai : ‘कथा’ व ‘श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी’ के अभिनव आयोजन ‘सुनें कहानी’ के 12वें खंड में इस बार चर्चित कथाकार शिवेंद्र और विमलचंद्र पांडेय की कहानियों का वाचन विवेक अग्रवाल व प्रियम्वदा रस्तोगी करेंगे। इसके बाद इन कहानियों की समीक्षा डॉ रवींद्र कात्यायन व डॉ रीता दास राम करेंगी।

13 जनवरी की शाम 4 से 7 बजे नजमा हेपतुल्ला हॉल, सांताक्रुज (पूर्व) में आयोजित इस अनूठे आयोजन में सान्निध्य प्रख्यात कथाकार एसआर हरनोत (शिमला) का रहेगा। विशिष्ट अतिथि कथाकार केवल सूद (बरनाला,पंजाब), गंगाराम राजी (सुंदर नगर, मंडी, हिमाचल प्रदेश) व प्रख्यात व्यंग्यकार हरि जोशी (भोपाल) होंगे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद राही करेंगे। इस मौके पर आरके पब्लिकेशन का बुक स्टॉल भी लगाया जाएगा।