Rebellion in BJP : चार विधानसभाओं क्षेत्रों में भाजपा विधायकों का विरोध, दो में दावेदारों से नाराजी!

हार्डिया, गौड़ को फिर टिकट न देने की मांग, मधु वर्मा, सुदर्शन गुप्ता का विरोध!   

1090
Bjp Membership Campaign

Rebellion in BJP : चार विधानसभाओं क्षेत्रों में भाजपा विधायकों का विरोध, दो में दावेदारों से नाराजी!

Indore : शहर में विधानसभा की 6 सीटें हैं। इनमे भाजपा के चार विधायक हैं और दो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं। गुजरात से आए पर्यवेक्षक विधायकों ने सभी 6 सीटों पर कार्यकर्ताओं से मौजूदा विधायकों और दो क्षेत्रों में टिकट के दावेदारों के बारे में रायशुमारी की। क्षेत्र क्रमांक-4 और 5 पर तो कार्यकर्ताओं ने खुलकर मौजूदा विधायकों को फिर टिकट देने का विरोध किया। लेकिन, जहां अभी कांग्रेस के विधायक हैं, वहां के दावेदारों को हटाने की भी मांग की गई। जबकि, राऊ से पार्टी मधु वर्मा के टिकट की घोषणा कर चुकी है, पर कार्यकर्ताओं ने टिकट बदलने की मांग की। जबकि, क्षेत्र क्रमांक-1 में सुदर्शन गुप्ता खुला विरोध किया गया।

गुरुवार को गुजरात से आए विधायकों की गोपनीय बैठक हुई। इन विधायकों ने कहा कि विधायक और पूर्व विधायकों के प्रति कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इन्हें टिकट दिया गया तो पार्टी को नुकसान होगा और पार्टी विधानसभा चुनाव हार जाएगी। इंदौर में विरोध पर्यवेक्षक बनकर आए बाहरी विधायकों के सामने जाहिर किया गया। ये इंदौर की सभी विधानसभा सीटों की वास्तविकता देखने आए हैं। क्षेत्र-4 और 5 के विधायक मालिनी गौड़ और महेंद्र हार्डिया, सीट नंबर-1 के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और राऊ के घोषित उम्मीदवार मधु वर्मा का खुला विरोध किया गया। मधु वर्मा का नाम 39 हारी हुई विधानसभा के प्रत्याशियों वाली लिस्ट में शामिल करके घोषित हो चुका है।

खून का अंगूठा लगाकर विरोध पत्र

क्षेत्र-5 के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया के खिलाफ पार्टी पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक बगावत कर चुके हैं। इसके बाद गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने गुजरात के विधायक संदीप देसाई के सामने हार्डिया का विरोध जताया। देसाई ने मंडल से विधानसभा जीतने की बात की, तो पूर्व पार्षद ने कहा कि टिकट बदल जाए तो विधानसभा आसानी से जीत लेंगे। देसाई ने जवाब दिया कि आप यह मत सोचिए कि मैं टिकट फाइनल करने आया हूं। मैं सिर्फ संगठन की बात करने आया हूं। इस पर नानूराम कुमावत ने कहा कि हमें मालूम है आप टिकट नहीं दे सकते, लेकिन कार्यकर्ताओं की बात संगठन तक पहुंचा तो सकते हैं।

महेंद्र हार्डिया को टिकट मिलने की संभावना पर एक कार्यकर्ता का कहना था कि पार्षद के टिकट के समय हार्डिया ने कहा था इस बार तुम्हें पार्षद का टिकट नहीं मिलेगा। क्योंकि, अब नए व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा, संगठन ऐसे ही चलता है। जब पार्षद के टिकट बदल सकते हैं, तो विधायक के क्यों नहीं! हार्डिया का विरोध होते देख संदीप देसाई ने बैठक कर दी।

सुदर्शन गुप्ता को टिकट न देने की मांग  

क्षेत्र-5 के बाद कार्यकर्ताओं ने इंदौर-1 और राऊ में भी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। नाराज कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ रैली निकाली। रैली में कार्यकर्ता अमित शाह से न्याय की गुहार करते हुए नारे लगाए। उनके हाथ में अमित शाह न्याय करो, भाजपा जिंदाबाद जैसे नारे लिखे थे। एक बार फिर इंदौर-5 के कार्यकर्ताओं ने भी विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ यही बात दोहराई।

मधु वर्मा की जगह किसी और पर विचार हो 

जिन 39 उम्मीदवारों की सूची भाजपा ने जारी की है। उसमे इंदौर की राऊ विधानसभा भी है जहां से मधु वर्मा को टिकट दिया गया। इसके बाद दूसरे दावेदारों के समर्थकों ने मधु वर्मा का विरोध शुरू कर दिया। बिजलपुर के बूथ अध्यक्ष मोहन पटेल ने पार्टी से मांग की है कि राऊ विधानसभा को लेकर एक बार और विचार करना चाहिए। पार्टी को राऊ का पुन: निरीक्षण कराकर टिकट तय करना चाहिए। राऊ में मधु वर्मा के खिलाफ हलचल मची है। यहां से जीतू जिराती तैयारी कर रहे थे। उनके समर्थकों ने टिकट पर फिर विचार करने की मांग की।