Rebuttal To Statement : सांसद ने कहा ‘मंत्री मूर्खतापूर्ण बात न करे!’

758

 

Guna : ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के समय मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 2019 में बीजेपी की जीत को भूल बताया था। सांसद केपी यादव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह तो मूर्खतापूर्ण बात है। इस तरह की बातों से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता डीमोरलाइज होता है।

मेरे क्षेत्र के नागरिकों ने 2019 में जो फैसला लिया, मुझे उस पर गर्व है। इस फैसले की वजह से देश में धारा-370 हटी, राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ। महेंद्र सिंह सिसोदिया गद्दारी जैसा काम न करें! आज भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया है उनकी निष्ठा बीजेपी की तरफ होना चाहिए।


Read More… Fought Between Two Doctors : आदिवासियों के मुद्दे पर डॉ अलावा और डॉ राय में जंग!


महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जो बयान दिया, वह शर्मनाक है। बीजेपी के कार्यकर्ता ने बहुत गौरवान्वित करने वाला काम किया था। 2019 में तो कार्यकर्ताओं ने गलती नहीं की थी आने वाले चुनाव में ऐसा ना हो कि कार्यकर्ता गलती दोहरा दे।