CM Praises Innovations : CM ने कहा ‘तीनों नवाचारों का बड़वानी जिले में अद्भुत काम हुआ!’

CM ने निर्देश दिए कि राशन वितरण में गड़बड़ी वालों को छोड़ा नहीं जाए

796

Badwani : मुख्यमंत्री ने आज सुबह कलेक्टर बड़वानी कलेक्टर से सरकार की योजनाओं के संबंध में बातचीत की। उन्होंने प्रशासन को कई अहम निर्देश भी दिए। CM ने नवाचार के लिए कलेक्टर की तारीफ भी की। वहां कुपोषण दूर करने के लिए ‘मिशन उम्मीद’ चलाया जा रहा है। CM ने कहा कि आपके जो दो-तीन अभियान आपने चलाएं हैं मिशन उम्मीद, पहुंच अभियान और ‘अंकुर अभियान’ मैं इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूं। इन तीनों नवाचारों का जो काम बड़वानी जिले में हुआ है वह अद्भुत है।

मिशन उम्मीद और पहुंच अभियान की पूरी जानकारी बनाकर भेजें। तो, हम जनता तक पहुंचे जरूरत इसी बात की है और इससे ही बाकी चीजें ठीक होंगी।आपका मैं प्रेजेंटेशन कराऊंगा। कलेक्टर ने बताया कि हमने ‘पहुँच अभियान’ प्रारंभ किया है, इसमें गांव का अमला समग्र आईडी बनाने और अन्य काम करते हैं। इसमें पेंडिंग काम के बारे में जानकारी देते हैं। इस पर CM ने कहा कि हम आंगनवाडियों को समाज से जोड़ें। प्रेमसिंह जी नेतृत्व करें। लोग अगर जुड़ेंगे, तो हम कुपोषण एक साल में खत्म कर देंगे। ‘पहुँच अभियान’ का मॉडल मुझे भेजें।


Read More… CM@06.30AM: CM शिवराज ने कहा- बड़वानी के मिशन उम्मीद और पहुंच अभियान प्रदेश में लागू होंगे


राशन वितरण की स्थिति की जानकारी ली गई और आप सुनिश्चित करें कि राशन में गड़बड़ी वालों को छोड़ा नहीं जाए। साथ ही अन्नपूर्णा योजना और गरीब कल्याण योजना का राशन एकसाथ बाँट दें। इसके अलावा पीएम आवास की स्थिति पेयजल की स्थिति स्वामित्व योजना की स्थिति की भी जानकारी ली गई।

पेयजल के बारे में CM को बताया गया कि सभी 350 गांवों में ड्रोन फ्लाई सर्वे कर लिया है। 6 माह में काम पूरा हो जाएगा। CM ने कहा कि हम जो पाइपलाइन बिछा रहे हैं, उसकी गुणवत्ता चेक करें। अमृत सरोवर में हमने जनभागीदारी करके काम कराया है। प्राकृतिक खेती के बारे में भी जानकारी ली गई। बड़वानी में मूंगफली, ज्वार और बाजरा की खेती प्राकृतिक रूप से होती है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि ‘अंकुर अभियान’ में बड़वानी में अच्छा काम हुआ है। हम 25 तारीख को बड़वानी गौरव दिवस मना रहे हैं। इसमें हमने अंकुर अभियान को शामिल किया है।


Read More… Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM सर ले रहे है कलेक्टरों की क्लास, कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उनका तंत्र


CM ने निर्देश दिए कि जो लोग विद्वेष फैलाते हैं, समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, एक टीम बनाकर उन्हें विफल करें। अगर हम इतना काम कर रहे हैं तो संतुष्टि का स्तर बढ़ना चाहिए। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें। रोजगार दिवस के माध्यम से लोगों को जोड़ें। छात्रावासों में प्रवेश दिलाएं, उसमें सकारात्मक संवाद करें। हर गाँव में चार ग्रामीण कुशल श्रमिक (राज मिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मैकेनिक इत्यादि) छाँटे। इसका अभियान चलाओ, जिससे इन्हें गाँव में ही काम मिल जाएगा।

फीडबैक संतोषजनक
बड़वानी जिले के फीडबैक के लिए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से 1513 लोगों को फोन किए गए जिसमें से 1463 लोगों ने शासन की योजनाओं के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की। मात्र 50 लोगों ने पानी, बिजली , राशन वितरण और छात्रवृत्ति की समस्याओं से अवगत कराया है।