Reconciliation between Sonia & G-23 : हार के बाद सोनिया से मिले G-23 के नेता

गुलाम नबी आजाद और सोनिया गांधी की मुलाकात में बहुत कुछ तय

1121

New Delhi : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान बढ़ गई है। पार्टी नेतृत्व से नाराज ग्रुप-23 (G-23) ने चुनाव नतीजों के बाद बैठक की थी। शुक्रवार शाम G-23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 75 मिनट तक चली। बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद पर सोनिया गांधी ही बनी रहेगी।

बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद ने जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष पद पर फ़िलहाल सोनिया गांधी ही बनी रहेगी। उनसे यह मुलाकात अच्छी रही। सोनिया जी को कई सुझाव भी दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि ये मुलाकात रूटीन थी। मीडिया के लिए ये खबर हो सकती है, लेकिन हम पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करते रहते हैं। हम पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

दरअसल G-23 नेताओं ने चुनावी नतीजों को लेकर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व को कई तरह की नसीहत दी गई। बताया गया कि गुलाम नबी आजाद सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें उन्हें इस बैठक की जानकारी और नेताओं की आपत्ति को लेकर सोनिया को जानकारी देनी थी। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है। सोनिया गांधी खुद नाराज नेताओं से बात कर इस पूरे मसले को सुलझाने की कोशिश कर रही हैं।