Record Fall in Gold Price: 35000 के भी नीचे पहुंचा रेट
भारतीय लोगों में पैसे बचाने और निवेश करने के लिए सोना चांदी खरीदने की पारंपरिक प्रवृति है .यह सिर्फ गहने नहीं भूख तीस के लड्डू कहे जाते है अर्थात जरुरत के वक्त काम आनेवाली संसाधन . आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।
इसके बाद सोना गिरकर 59143 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लुढ़कर 73939 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) सोना 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 59143 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 21 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर की नरमी के साथ 59434 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों की तरह मंगलवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 251 रुपये महंगा होकर 73939 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले सोमवार को चांदी 432 रुपये की गिरकर के साथ 74190 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59143 रुपये, 23 कैरेट 58906 रुपये, 22 कैरेट वाला 54175 रुपये, 18 कैरेट वाला 44357 रुपये और 14 कैरेट वाला 34599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
ऑलटाइम हाई से सोना 2500 रुपये तो चांदी 6000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती
इसके बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2502 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 6041 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
जरा सावधान हो जाएँ :25 प्लेट समोसा खरीदने में अकाउंट से उड़ गए 1.4 लाख रुपये