Records Correction Fortnight : – अभिलेखों में दर्ज गलतियों को राजस्व विभाग सुधारेगा

779
राज्य शासन लोगो

*राजस्व अभिलेख में दर्ज खामियों में आज से सुधार शुरू*

Bhopal : आज मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस से प्रदेश का राजस्व विभाग (Revenue Department) राजस्व अभिलेखों में की गलतियां सुधारने के लिए एक पखवाड़े (Fortnight) की शुरुआत कर रहा है। यह अभियान15 नवम्बर तक प्रदेशभर में चलेगा। प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने बताया कि विभाग ने जनहित  में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए ‘अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा’ मनाने का फैसला लिया है। इस पखवाड़े में प्रदेश स्तर से राजस्व अभिलेख में दर्ज त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि अभियान के रूप में ठीक की जाएंगी।
ग्राम सभाओं में रिकॉर्ड संबंधी जो त्रुटियां सामने आई हैं, उनका निराकरण इसी पखवाड़े में किया जाएगा। रिकॉर्ड शुद्धिकरण पखवाड़े (Records Correction Fortnight) में कुछ त्रुटियों को राज्य स्तर पर, कुछ को जिला स्तर पर सुधारा जाएगा। इस पखवाड़े में मुख्य रूप से फौती नामांतरण और भूमि स्वामी का नाम आधार कार्ड अनुसार सुधारा जाएगा। क्योंकि, इन गलतियों के कारण कई बार किसानों को PM किसान और CM किसान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। Revenue Minister गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ग्राम सभाओं में उपस्थित होकर रिकॉर्ड में जो भी खामी हो, उसे सामने लाएं। भूमि स्वामियों की सुविधा के लिए यह पखवाड़ा बहुत महत्वपूर्ण है।

■ नियमों को सरल किया
राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने बताया कि आम जनता को राहत देने के लिए भू-राजस्व संहिता एवं उसके नियम व निर्देशों को सरल किया गया है। इसी का  नतीजा है कि नागरिकों को घर बैठे 24 घंटे एवं सप्ताह में सातों दिन आसानी से खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि प्राप्त हो जाती है। आज कंप्यूटर एवं इंटरनेट के माध्यम से घर से ही नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन व डायवर्सन के आवेदन कर पा रहे हैं। इसके अलावा भू राजस्व ऑनलाइन जमा करने की सुविधा भी नागरिकों को प्रदान की जा रही है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने बताया कि भू-राजस्व संहिता एवं उसके नियमों में बहुत सारे परिवर्तन एवं सरलीकरण का कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। इन परिवर्तनों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिला, तहसील एवं ग्राम स्तर पर
आयोजित की गई कार्यशालाओं में भी यह जानकारी दी गई थी।

■ 12 प्रकार की त्रुटियों का सुधार

(1) राज्य स्तर पर चयनित अशुद्धियां
● डाटा परिमार्जन
● खसरा क्षेत्रफल सुधार
● रिक्त भूमि स्वामी
● सक्रिय मूल्य एवं बटांक खसरा
● मिसिंग खसरा
● भूमि प्रकार एवं भूमि स्वामी प्रकार का सुधार
● अल्फा न्यूमेरिक खसरा
● नक्शा तरमीम

(2) जिला स्तर पर चयनित अशुद्धियां
● फौती नामांतरण
● खसरा रकबा एवं नक्शा संबंधी त्रुटियों का सुधार
● डायवर्सन डाटा एंट्री

(3) किसान स्तर पर चिन्हित अशुद्धियां
● भूमि स्वामी नाम सुधार
● अन्य त्रुटियां