Recovery if Road is Dug : सड़क बनने के बाद खोदी, तो वसूली होगी, निगम आयुक्त के निर्देश! 

आयुक्त ने मास्टर प्लान की सड़कों की समीक्षा बैठक की! 

403

Recovery if Road is Dug : सड़क बनने के बाद खोदी, तो वसूली होगी, निगम आयुक्त के निर्देश! 

Indore : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में विकसित की जा रही सड़कों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त शिवम वर्मा ने समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण से पहले ही सभी जरूरी सुविधाओं जैसे सीवरेज, जलापूर्ति और स्ट्रॉम वाटर लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाए।

IMG 20250212 WA0143

यदि बनने के बाद सड़क दोबारा खोदने की नौबत आई तो संबंधित विभागों और एजेंसियों से वसूली की जाएगी। सीवरेज लाइन के लिए सीवरेज डिपार्टमेंट,जल आपूर्ति के लिए पीएचई और अन्य जरूरतों के लिए योजना शाखा के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क के ड्राइंग और डिजाइन के अनुसार मौके पर जाकर सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल,कंसलटेंट और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वर्तमान में बिचोली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक सड़क निर्माण कार्य जारी है। प्रथम चरण में 8 सड़कों पर कार्य शुरू किया जाएगा। इनमें सुभाष मार्ग, लिंक रोड, एमआर-5, भमोरी चौराहा, वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट, एडवांस एकेडमी से रिंग रोड, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा और रिंग रोड का खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक का हिस्सा शामिल है।