

मध्यप्रदेश के एक शासकीय महाविद्यालय के क्लास रूम में छात्रों ने टीचर के साथ मनाया बर्थडे, शराब की बोतल भी खोली गई
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रीवा के हनुमना के सरकारी कॉलेज की है. जिले के शासकीय महाविद्यालय हनुमना के क्लास रूम में छात्रों ने जमकर बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया गया. इस जश्न में छात्र छात्राओं के साथ महिला प्राध्यापक भी शामिल रहीं. हालांकि हद तो तब हो गई कि छात्रों ने महिला प्रोफेसर की मौजूदगी में बीयर की बोतल खोली गई और केक काटा.जिले के शासकीय महाविद्यालय हनुमना के क्लास रूम में छात्रों ने बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया. इस दौरान प्रोफेसर की टेबल में केक सजाई गई और केक काट कर सेरेमनी शुरू हुई. बर्थडे ब्वॉय ने मेम को आवाज दी और कहा कि मेम आइए. ऐसे में मेम केक कट कराने पहुंच गईं. इसके बाद मेम ने जैसे बर्थडे स्टूडेंट को केक खिलाया वैसे ही बियर की बोतल खुल गई.
छात्रों ने बियर खोली इतना ही नहीं बियर को हवा में उड़ा कर जश्न भी मनाया. इस दौरान अन्य मौजूद छात्र छात्राएं तालियां बजाते रहे. हालांकि कुछ छात्रों ने बियर की बदबू पर आपत्ति भी की, लेकिन नजरअंदाज करते हुए जश्न में प्रोफेसर के साथ छात्र छात्राएं डूबी रही. बर्थडे पार्टी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसने शिक्षा के स्तर की पोल खोलकर रख दी।