Khargone MP: जिला प्रशासन की अनूठी पहल, लाल मिर्च (Red chilly)मतदाताओ को देगी मतदान का संदेश

1136

लाल मिर्च (Red chilly)मतदाताओ को देगी मतदान का संदेश

खरगोन: खण्डवा लोकसभा के उपचुनाव में खरगोन जिले के बडवाह औऱ भीकनगांव विधानसभा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन ने निमाड की प्रसिद्ध लाल मिर्च(Red chilly )का शुभंकर जारी किया। बुधवार को बकायदा खरगोन कलेक्टर अनुग्रहा पी और जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निमाड की प्रसिद्ध लाल मिर्चRed chilly का शुभंकर पोस्टर जारी किया गया।

Red chilly

खरगोन जिले में चुनाव के दौरान खरगोन जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार की पहल पहली बार की गई है। लाल मिर्च Red chillyका शुभंकर जारी करने का मकसद यह है कि दोनो विधानसभा के मतदाता इस लाल मिर्च के शुभंकर को देखकर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित हो सके। कलेक्टर के मुताबिक खरगोन जिले की दोंनो विधानसभाओ के हर पोलिंग बूथ सहित शहर और गांव में इस शुभंकर के कट आउट, फ्लेक्स और बैनर के माध्यम से भी जनजागरूकता फैलाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के गुंटुर के बाद बडवाह के बेड़िया में एशिया की सबसे बडी लाल मिर्च  ( Red chilly ) की मंडी लगती है जहाँ पूरे देश भर के मिर्च व्यापारी लाल मिर्च की खरीदी और बिक्री के लिए पहुँचते है।

 

Also Read: गृह विभाग में मेरे चौथे बॉस- विजय सिंह

कलेक्ट अनुग्रहा पी ने मीडिया को बताया लाल मिर्च के शुभंकर को जारी करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारे निमाड और जिले की पहचान मिर्च( Red chilly)से ही होती है। इसीलिए हमने चुनाव के लिए मिर्च की डिजाइन का एक शुभंकर बनाया है। इसका दोनो विधानसभाओं में प्रचार प्रसार में उपयोग किया जाएगा। आम मतदाता इसको देखकर आकर्षित हो सकेंगे। खरगोन जिले में मिर्च का अधिक उत्पादन होता है जिससे लोग अलग देखकर जरूर प्रभावित होंगे।