फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी आग परिवार के 10 लोग जिंदा जले

रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से लगी आग

1166

फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी आग परिवार के 10 लोग जिंदा जले

   पुराने हो गए फ्रिज  को बार बार रिपेयर करके उपयोग करने में खतरा होता है ,अक्सर वे  फट जाते है या करंट मारने लगते है ,हाल ही में कम्प्रेसर फटने की एक खबर आई है . पाकिस्तान के लाहौर में एक घर में भीषण आग लगने के कारण एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में छह बच्चे भी शामिल थे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह आग लाहौर के भाटी गेट इलाके में बुधवार को रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से लगी आग .
लाहौर: बचाव अधिकारियों ने बताया कि घर में धुंआ निकलने के लिए कोई जगह नहीं थी और दम घुटने के कारण एक पुरुष, उसकी पत्नी, दो अन्य महिलाएं और छह बच्चे की मौत हो गई। बच्चों में एक सात महीने का नवजात भी शामिल था। बचावकर्मी इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। इस हादसे पर पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने विस्तृत जांच का निर्देश दिया है।

लाहौर के डीआइजी ऑपरेशंस अली नासिर रिजवी ने बताया कि मृतक एक ही परिवार के थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि आग घर में मौजूद रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से लगी थी। रेस्क्यू 1122 के एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्हें रात 2:32 बजे आग लगने की जानकारी मिली। बयान में आगे कहा गया कि आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी, जो बहुत भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित थी।

Fukushima Wastewater Fears: दक्षिण कोरिया में लोग घबराकर क्यों कर रहे नमक की खरीद? क्या है मामला